Saturday, January 1, 2022
Homeखेलक्विंटन डि कॉक ने भारत से हार के बाद टेस्ट क्रिकेट से...

क्विंटन डि कॉक ने भारत से हार के बाद टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, बोले- परिवार के साथ वक्त बिताना चाहता हूं


नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक (Quinton De Kock) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने गुरुवार को यह फैसला किया, जब उनकी टीम को सेंचुरियन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत ने 113 रन के अंतर से मात दी. क्विंटन ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताना चाहते हैं. खास बात है कि उनके घर में जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है क्योंकि उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हैं.

क्विंटन डि कॉक भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे और तीसरे टेस्ट में पितृत्व अवकाश (Paternity Leave) पर नहीं जाने वाले थे, लेकिन उन्होंने अचानक ही पूरी तरह से इस लंबे फॉर्मेट से से अलग होने का फैसला किया. वह दक्षिण अफ्रीका के लिए सफेद गेंद से क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.

इसे भी देखें, क्विंटन डि कॉक की वजह से दक्षिण अफ्रीकी टीम में विवाद? कप्तान तेंबा बावुमा बोले- हां तनाव में था

क्विटन ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड सीएसए की ओर से जारी एक बयान में कहा, ‘यह ऐसा फैसला नहीं है जिस पर मैं आसानी से आ गया हूं. मैंने इस बारे में सोचने में बहुत समय लिया कि मेरा भविष्य कैसा दिखता है और अब मेरे जीवन में क्या प्राथमिकता होनी चाहिए जब साशा और मैं इस दुनिया में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. मेरा परिवार ही मेरे लिए सब कुछ है और मैं अपने जीवन के इस नए और रोमांचक अध्याय के दौरान उनके साथ रहने के लिए वक्त चाहता हूं.’

29 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर में 54 मुकाबले खेले और कुल 3300 रन बनाए. भारत के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 34 और 21 रन बनाए. उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 6 शतक और 22 अर्धशतक जड़े. उन्होंने अभी तक 124 वनडे में कुल 5355 और 61 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1827 रन बनाए हैं.

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे टेस्ट क्रिकेट और अपने देश का प्रतिनिधित्व करना पसंद है. मैंने इस सफर में उतार-चढ़ाव, जश्न और यहां तक ​​​​कि निराशाओं का भी आनंद लिया है, लेकिन अब मुझे कुछ ऐसा मिला है जो मुझे और भी अधिक पसंद है. जीवन में, आप समय को छोड़कर लगभग सब कुछ खरीद सकते हैं, और अभी मेरे लिए यही वक्त सबसे अधिक मायने रखता है.’

क्विंटन ने कहा, ‘मैं इस मौके पर उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो शुरू से ही मेरी टेस्ट क्रिकेट यात्रा का हिस्सा रहे हैं. मेरे कोच, टीम के साथियों, अलग-अलग प्रबंधन, परिवार और दोस्तों के लिए- आपके सपोर्ट के बिना मैं ऐसा नहीं बन सकता था. मैं सफेद गेंद के क्रिकेट के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं और निकट भविष्य के लिए अपनी क्षमता के अनुसार अपने देश का प्रतिनिधित्व करता रहूंगा. भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों के लिए मेरे साथियों को शुभकामनाएं. वनडे और टी20 में मिलते हैं.’

Tags: Cricket news, India vs South Africa, Quinton de Kock



Source link

  • Tags
  • Centurion test
  • ind vs sa
  • ind vs sa 1st test
  • india vs south Africa
  • quinton de kock
  • Quinton de Kock retirement
  • Quinton de Kock Test Career
  • क्विंटन डि कॉक
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular