आजकल मेकअप का शौक हर किसी को है महिलाएं थोड़ा ज्यादा मेकअप करती है लेकिन लड़के भी कुछ कम कम नहीं है. आज के दौर में हर कोई मेकअप कर रहा है. मेकअप को बहुत देर तक चेहरे पर रखना बहुत नुकसानदायक होता है क्योंकि इसमें तरह-तरह के रासायनिक पदार्थों को मिलाकर बनाया जाता है तो ऐसे में मेकअप को जल्दी से जल्दी चेहरे से उतारना भी जरूरी होता है. जिस तरीके से लोग चेहरे को नेचुरल ब्यूटी को मेकअप से निखारते है, उतना ही जरूरी है उस मेकअप को रिमूव करना वो भी सही तरीके से. अधिकतर महिलाएं सोने से पहले मेकअप उतरना भूल जाती हैं जो कि चेहरे के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है. मेकअप को उतारने के लिए ज्यादातर लोग मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके साथ-साथ मेकअप को साफ करने के लिए क्लींजर और मिसेलर वॉटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
क्लींजर- क्लींजर त्वचा से गंदगी, पसीना, सीबम और अन्य रोमछिद्रों को बंद करने वाली अशुद्धियों को बैक्टीरिया के साथ मिलने से पहले हटाने का काम करता है. आप इसके इस्तेमाल से हल्के मेकअप यानी लाइट मेकअप को हटा सकती हैं और साथ ही चेहरे से तेल, गंदगी और पसीने को भी साफ करने में उपयोगी माना जाता है. क्लींजर क्रीम के फॉर्मूला पर आधारित होता है और क्लींजिंग लोशन, क्लींजिंग ऑयल, क्लींजिंग फोम या क्लींजिंग बाम आदि के रूप में मिलता है.
मिसेलर वॉटर- यह तीन तरह की वैरायटी में आते हैं. ये रोज, चारकोल और एलोवेरा के इस्तेमाल से तीन अलग-अलग तरह के फोर्म्युलेशन में बनाये जाते हैं. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको एक्सपर्ट्स चारकोल वाले मिसेलर वॉटर के इस्तेमाल की सलाह देते हैं. वहीं एलोवेरा वाले मिसेलर वॉटर का भी इस्तेमाल ऑयली स्किन वाले लोग कर सकते हैं. रोज मिसेलर वोटर का इस्तेमाल ड्राई स्किन वाले करते हैं.
मेकअप रिमूवर- मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल मेकअप को हटाने के लिए किया जाता है. मेकअप रिमूवर को विशेष रूप से मेकअप हटाने के लिए ही बनाया गया है. इसके इस्तेमाल से आप मेकअप को सही ढंग से हटा सकती हैं. मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल फाउंडेशन, ब्लश, कंसीलर, आईशैडो और अन्य कई मेकअप को हटाने के लिए किया जाता है. हालांकि मेकअप रिमूवर कई तरह के होते हैं. इसलिए इनके चयन से पहले आपको अपने स्किन की जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए. मेकअप रिमूवर की कंसिस्टेंसी लिक्विड होती है और इनमें ऑयली चीजों का भी इस्तेमाल किया जाता है.
ये भी पढ़ें-इन चीजों का सेवन करने से हड्डियों के दर्द में मिलेगी राहत
आप भी हैं खुजली के दानों से परेशान? इन घरेलू तरीकों से पाएं आराम
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.