स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए हम महंगे क्रीम-पाउडर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार उसके असर से संतुष्ट नहीं हो पाते, तो आप इन तरीकों को अपना सकते हैं. ये आसान तरीके आपके स्किन केयर प्रॉडक्ट्स को ज्यादा असरदार बना देंगे और आपकी स्किन ग्लोइंग व परफेक्ट बन जाएगी. आइए, क्रीम-पाउडर को ज्यादा असरदार बनाने वाले आसान टिप्स के बारे में जानते हैं.
Skin Care Products Tips: क्रीम-पाउडर को ज्यादा असरदार बनाने का तरीका
अगर आप नीचे बताए गए टिप्स को अपनाएंगे, तो आपकी स्किन को सभी स्किन केयर प्रॉडक्ट्स का पूरा फायदा मिल पाएगा.
ये भी पढ़ें: Skin Care during pregnancy: गर्भवती महिलाओं को शरीर पर नहीं लगानी चाहिए ये चीजें, बच्चे को सीधा होता है नुकसान
1. नहाने के बाद लगाएं क्रीम-पाउडर
आपको क्रीम-पाउडर-मॉश्चराइजर को नहाने के तुरंत बाद लगाना चाहिए. स्किन केयर प्रॉडक्ट्स और मेकअप में यह एक बड़ा अंतर होता है. बाहर जाने से ठीक पहले हम सिर्फ मेकअप करते हैं. क्योंकि, नहाने के बाद स्किन एकदम साफ और नर्म होती है, जिससे वह स्किन केयर प्रॉडक्ट का पूरा फायदा प्राप्त कर पाती है.
2. सही क्रम में करें इस्तेमाल
अगर आप स्किन केयर प्रॉडक्ट्स को ज्यादा असरदार बनाना चाहते हैं, तो उन्हें सही क्रम में इस्तेमाल करें. जिससे एक सही सुरक्षात्मक परत बन पाए. जैसे कि आपको सबसे पहले सीरम, टोनर जैसे वॉटर बेस्ड प्रॉडक्ट्स लगाने चाहिए. उसके बाद थोड़ी गहरी कंसिस्टेंसी वाले मॉश्चराइजर या फेशियल ऑयल लगाएं और उसके बाद सनस्क्रीन जैसे भारी उत्पाद.
3. रुई का इस्तेमाल ना करें
अगर आप टोनर, मॉश्चराइजर या क्रीम को रुई या कॉटन बॉल की मदद से स्किन पर लगाते हैं, तो ऐसा करना बंद कर दें. क्योंकि, रुई इन चीजों की कुछ मात्रा सोख लेती है और स्किन को अधूरा पोषण मिलता है. आपको साफ व सूखे हुए हाथों से इन चीजों को स्किन पर लगाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Lifestyle Habits: ये आदतें कम उम्र में ला देंगी बुढ़ापा, कोई क्रीम या पाउडर नहीं बचा पाएगा
4. सही तरीके से इस्तेमाल करना
हर स्किन केयर प्रॉडक्ट को लगाने का सही तरीका अलग होता है. जो कि उसके पैकेट के ऊपर लिखा होता है. इसलिए, किसी भी क्रीम, पाउडर या लोशन को इस्तेमाल करने से पहले उसके पैकेट पर लिखे निर्देशों को जरूर पढ़ लें.
5. स्टोर करने की जगह
इस्तेमाल करने के तरीके के साथ पैकेट पर उत्पादों को स्टोर करने यानी रखने की जगह की भी जानकारी होती है. जो कि उन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल करने लायक स्थिति में बनाए रखते हैं. कुछ प्रॉडक्ट्स को फ्रिज में स्टोर किया जाता है, तो कुछ उत्पादों को सूखी व रोशनी से दूर जगह पर रखना चाहिए.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.