Thursday, December 2, 2021
Homeखेलक्रिस वोक्स ने की अपील, एशेज से पहले हुए विवाद को मैदान...

क्रिस वोक्स ने की अपील, एशेज से पहले हुए विवाद को मैदान पर ना लाए दोनों टीमों के खिलाड़ी


Image Source : GETTY
Chris Woakes

Highlights

  • इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने अपील की है खिलाड़ी मैदान पर छींटाकसी ना करें
  • हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट में नस्लीय टिप्पणी का मामला चर्चा में रहा है
  • महिला कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार के आरोप को स्वीकार करने वाले टिम ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी छोड़ी है

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने कहा कि एशेज से पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों से जुड़े नस्लवाद और अश्लील संदेश भेजने संबंधी विवाद व्यक्तिगत मामले हैं और उन्हें सीरीज के दौरान मैदानी छींटाकशी का हिस्सा नहीं होना चाहिए। इंग्लैंड की टीम जब ऑस्ट्रेलिया पहुंची तो उनके देश में नस्लीय भेदभाव का मामला गरमाया हुआ था। 

अजीम रफीक ने आरोप लगाये थे कि यॉर्कशर की तरफ से खेलते हुए वह नस्लीय भेदभाव के शिकार बने थे। यॉर्कशर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की काउंटी है। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर टिम पेन ने अश्लील संदेश भेजने का मामला प्रकाश में आने के बाद कप्तान पद छोड़ दिया था और इसके बाद वह अवकाश पर चले गये। 

यह भी पढ़ें- ओमिक्रोन से चिंतित हैं विराट कोहली, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए BCCI से करेंगे बात

इंग्लैंड के ऑलराउंडर वोक्स का कहना है कि आठ दिसंबर से ब्रिसबेन के गाबा में शुरू होने वाली एशेज सीरीज के दौरान ये दोनों मसले छींटाकशी का हिस्सा नहीं होने चाहिए। 

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि दोनों टीमों में जो कुछ हुआ, इनमें बहुत सारे मसले व्यक्तिगत हैं। क्रिकेट तब सबसे अच्छी तरह से खेला जाता है जब इस तरह की चीजों को उसमें शामिल नहीं किया जाता है और केवल कौशल की चर्चा होती है।’’ 

यह भी पढ़ें- एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी को मिली जगह

वोक्स ने कहा, ‘‘मैदान पर जो कुछ भी होता है वह वहीं तक सीमित रहना चाहिए और एशेज इस प्रतिद्वंद्विता को बढ़ाती है। ’’ 





Source link

RELATED ARTICLES

India vs New Zealand, 2nd Test Match Live Updates : मुंबई टेस्ट के लिए कैसी है दोनों टीमों की तैयारी

अंजू बॉबी जॉर्ज को विश्व एथलेटिक्स ने दिया वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला का पुरस्कार, देश में प्रतिभाओं को तराशने के लिए मिला सम्मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

सर्दियों में इन चीजों का सेवन भूलकर भी न करें, अस्थमा रोगियों के लिए है बेहद खतरनाक