Wednesday, January 12, 2022
Homeगैजेट‘क्रिप्‍टो स्कैम’ में अमेरिकी टीवी स्‍टार Kim Kardashian का नाम, दो प्‍लेयर्स...

‘क्रिप्‍टो स्कैम’ में अमेरिकी टीवी स्‍टार Kim Kardashian का नाम, दो प्‍लेयर्स पर भी आरोप


अमेरिका में हुए एक कथित क्र‍िप्‍टो घोटाले में कई हाई-प्रोफाइल सेलिब्रिटी जांच के दायरे में हैं। हाल ही में दायर किए गए मुकदमे में ये सेलिब्रिटी कानूनी जांच का सामना कर रहे हैं। इनमें रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन (Kim Kardashian) अमेरिकी मुक्केबाज फ्लोयड मेवेदर (Floyd Mayweather) और NBA खिलाड़ी पॉल पियर्स (Paul Pierce) शामिल हैं। आरोप हैं कि इन्‍होंने कथित तौर पर एक पंप एंड डंप स्‍कीम में हिस्‍सा लिया, जो इथीरियममैक्स (EMAX) नाम की एक क्रिप्टोकरेंसी के आसपास फोकस्‍ड थी। दावा है कि जिन निवेशकों ने इस क्रिप्टोकरेंसी में अपना पैसा लगाया, उन्होंने अपनी पूंजी को बढ़ी हुई कीमतों पर गंवा दिया। 

आरोप है कि इन सेलिब्रिटीज ने अमेरिकी राज्य उपभोक्ता संरक्षण कानूनों का उल्लंघन किया। जांच में उस बेकार क्रिप्‍टोकरेंसी टोकन को बढ़ावा देने में इन नामचीन सेलिब्रिटी की भागीदारी का पता लगाया जाएगा।

शिकायत में कहा गया है कि कंपनी के अधिकारियों ने कई सेलिब्रिटी प्रमोटरों के साथ सहयोग करते हुए सोशल मीडिया विज्ञापनों और अन्‍य तरह के प्रचार से इथीरियममैक्स के बारे में निवेशकों को झूठे बयान दिए। इसके साथ ही इथीरियममैक्स पर उनके कंट्रोल की बात को छुपाया गया। 

कार्दशियन ने जून 2021 में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर EMAX के बारे में पोस्ट किया था। उनके 270 मिलियन से ज्‍यादा फॉलोअर हैं। इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह पोस्‍ट 24 घंटे तक देखा गया था। 

इस पोस्‍ट के स्‍क्रीनशॉट को केस में जोड़ा गया है। कार्दशियन की पोस्‍ट में लिखा है, ‘क्या आप लोग क्रिप्टो में हैं???? यह फाइनेंशियल एडवाइज नहीं है, लेकिन मेरे दोस्तों ने मुझे इथीरियममैक्स टोकन के बारे में बताया है। कार्दशियन ने अपनी पोस्‍ट में स्वाइप-अप ऑप्‍शन को भी जोड़ा था। यह इथीरियममैक्स में दिलचस्‍पी रखने वालों को सीधे ‘EMAX कम्‍युनिटी में शामिल होने’ के लिए रीडायरेक्‍ट कर सकता था। माना जाता है कि इस पोस्‍ट की वजह से EMAX टोकन के वैल्‍यू में 1370 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़ोतरी हुई। 

NBA के पूर्व खिलाड़ी पॉल पियर्स ने भी 26 मई को ट्विटर पर EMAX टोकन का प्रचार किया। उन्‍होंने टोकन से जुड़ा एक लिंक शेयर करते हुए लिखा, ‘@ESPN मुझे तुम्हारी जरूरत नहीं है। मुझे @ethereum_max मिला है। मैंने पिछले एक महीने में इस क्रिप्टो के साथ अधिक पैसा कमाया, जितना मैंने एक साल में कमाया था। 

इन हाई प्रोफाइल लोगों के प्रचार के बाद 15 जुलाई, 2021 को EMAX टोकन की वैल्‍यू 98 फीसदी तक गिर गई और यह 0.000000017 डॉलर (लगभग 0.0000013 रुपये) के न्‍यूनतम लेवल पर आ गया। CoinMarketCap के अनुसार,  वर्तमान में हरेक EMAX टोकन लगभग 0.000000016 डॉलर (0.0000012 रुपये) पर कारोबार कर रहा है। इस टोकन का कुल बाजार पूंजीकरण 25,678,437 डॉलर (लगभग 189.7 करोड़ रुपये) है। 

इस मामले में अभी तक किसी आरोपी ने कोई टिप्पणी नहीं की है। मुकदमा करने वाले निवेशकों के ग्रुप ने उनको हुए नुकसान के लिए राहत की मांग की है। 
 





Source link

  • Tags
  • case
  • emax
  • ethereummax
  • floyd mayweather
  • kim kardashian
  • kim kardashian crypto scam
  • paul pierce
  • इथीरियममैक्स
  • किम कार्दशियन
  • किम कार्दशियन क्रिप्‍टो स्‍कैम
  • केस
  • पॉल पियर्स
  • फ्लोयड मेवेदर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular