Thursday, April 21, 2022
Homeगैजेटक्रिप्टो ट्रेडर ने 2 सेकेंड में गंवाए 6.5 लाख डॉलर

क्रिप्टो ट्रेडर ने 2 सेकेंड में गंवाए 6.5 लाख डॉलर


एक क्रिप्टो ट्रेडर Domenic Lacovone ने खुलासा किया है कि स्कैमर्स के उनके iCloud एकाउंट को हैक करने के बाद उन्होंने 6.5 लाख डॉलर गंवा दिए हैं। हैरानी की बात यह है कि इसमें केवल दो सेकेंड ही लगे। Lacovone ने इस स्कैम के बारे में ट्विटर पर बताया है। इस स्कैम की शुरुआत एक फोन कॉल से हुई थी जो iPhone बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Apple की ओर से लग रही थी। Lacovone को यह एक फ्रॉड होने का शक हुआ और उन्होंने इसे अनदेखा किया। हालांकि, Apple का नंबर होने के कारण उन्होंने उस पर कॉल करने का फैसला किया। 

Lacovone ने बताया, “उन्होंने एक कोड मांगा जो मेरे फोन पर भेजा गया था और दो सेकेंड के बाद मेरा पूरा MetaMask चला गया।” Lacovone के पास डिजिटल वॉलेट ऐप MetaMask में काफी क्रिप्टोकरेंसीज और नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) थे। उन्हें यह नहीं पता था कि MetaMask उनके iPhone से ऑटोमैटिक तरीके से iCloud पर 12-डिजिट की एक ‘सीड फ्रेज’ फाइल स्टोर करता है। स्कैमर्स को उनके iCloud का एक्सेस मिलने के बाद उन्हें इसे स्वाइप कर Lacovone के एकाउंट को खाली कर दिया। क्रिप्टो वॉलेट में जाने के लिए सीड फ्रेज महत्वपूर्ण होता है और यह किसी के साथ शेयर नहीं किया जाना चाहिए। 

इस बारे में Lacovone ने ऑनलाइन कम्युनिटी से मदद मांगी है और अपने डिजिटल एसेट्स की रिकवरी में मदद करने वाले को एक लाख डॉलर का रिवॉर्ड देने की भी पेशकश की है। न्यूयॉर्क पोस्ट ने Lacovone के हवाले से कहा, “हमें यह न बताएं की हमारे सीड फ्रेज को डिजिटल तरीके से स्टोर नहीं करना है और फिर हमारी जानकारी के बिना ऐसा ही करेंगे। अगर 90 प्रतिशत लोगों को यह पता होता तो मैं दावे से कह सकता हूं कि उनमें से कोई भी ऐप या iCloud को ऑन नहीं रखता।” वह MetaMask को भी निशाना बना रहे हैं। उन्होंने यूजर्स से इस फर्म को बेनकाब करने के लिए कहा है। 

MetaMask ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि, फर्म ने ट्वीट कर यूजर्स को सलाह दी है। ट्वीट में कहा गया है कि iCloud बैकअप में यूजर्स का पासवर्ड एनक्रिप्टेड MetaMask वॉल्ट शामिल होता है और इसे iCloud बैकअप को डिसएबल कर बंद किया जा सकता है। हाल के महीनों में क्रिप्टो से जुड़े स्कैम के मामले बढ़े हैं। इनमें लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular