Sunday, December 19, 2021
Homeगैजेटक्रिप्टो एक्सचेंज WazirX की ट्रेडिंग वॉल्यूम 17 गुना बढ़ी, भारतीय कर रहे...

क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX की ट्रेडिंग वॉल्यूम 17 गुना बढ़ी, भारतीय कर रहे हैं जमकर ट्रेडिंग


पिछले एक साल में Bitcoin समेत कई लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी ने आपार सफलता प्राप्त की है। इस साल मई में पूरी क्रिप्टो मार्केट चंद घंटों में आसमान से जमीन पर आ गई थी, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि इसके बाद भी लोगों में क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग के प्रति रुचि कम नहीं हुई। हम ऐसा इसलिए कह रहा हैं, क्योंकि देश की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज में से एक WazirX ने जानकारी दी है कि 2021 में उसके प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग में साल-दर-साल के हिसाब से 1,753% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।

WazirX ने अपने यूज़रबेस को टुकड़ों में बांटा और जानकारी दी कि प्लेटफॉर्म के कुल यूज़र्स में से 66% यूज़र्स 35 वर्ष से कम उम्र के हैं। यह भी बताया गया है कि नई महिला यूज़र्स की संख्या में इस साल 1,009% की बढ़ोतरी देखी गई। वहीं, 829% अधिक पुरुष इस प्लेटफॉर्म से जुड़ें। 

WazirX ने रिलीज़ में दिए अपने बयान में कहा कि गुवाहाटी, करनाल, बरेली जैसे छोटे शहरों से जुड़े यूज़र्स की संख्या में भी 700% की बढ़ोतरी देखी गई। इससे यह पता चल जाता है कि अब भारत में ग्रामीण इलाकों और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में भी लोगों के बीच क्रिप्टोकरेंसी को लेकर रुचि बढ़ रही है। 

इतना ही नहीं, इस साल NFT (नॉन-फंजिबल टोकन) को लेकर भी लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला। कंपनी ने आंकड़ें शेयर करते हुए बताया कि इस साल WazirX NFT मार्केटप्लेस में 962 क्रिएटर्स ने लगभग 12,600 NFTs बनाए और इनमें से 5,267 टोकन बिक गए, जिनकी कीमत  लगभग 262,896 WRX (लगभग 2.4 करोड़ रुपये) है।    

WazirX के CEO निश्चल शेट्टी ने कहा (अनुवादित) “लोग अब विकसित हो रहे हैं और क्रिप्टो को एक उभरते वैकल्पिक एसेट क्लास के रूप में देख रहे हैं। सरकार का क्रिप्टो को रेगुलेट करने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण भारत को क्रिप्टो में काम करने वाले अन्य विकसित देशों के साथ खड़ा कर सकता है।”



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular