WazirX ने अपने यूज़रबेस को टुकड़ों में बांटा और जानकारी दी कि प्लेटफॉर्म के कुल यूज़र्स में से 66% यूज़र्स 35 वर्ष से कम उम्र के हैं। यह भी बताया गया है कि नई महिला यूज़र्स की संख्या में इस साल 1,009% की बढ़ोतरी देखी गई। वहीं, 829% अधिक पुरुष इस प्लेटफॉर्म से जुड़ें।
WazirX ने रिलीज़ में दिए अपने बयान में कहा कि गुवाहाटी, करनाल, बरेली जैसे छोटे शहरों से जुड़े यूज़र्स की संख्या में भी 700% की बढ़ोतरी देखी गई। इससे यह पता चल जाता है कि अब भारत में ग्रामीण इलाकों और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में भी लोगों के बीच क्रिप्टोकरेंसी को लेकर रुचि बढ़ रही है।
इतना ही नहीं, इस साल NFT (नॉन-फंजिबल टोकन) को लेकर भी लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला। कंपनी ने आंकड़ें शेयर करते हुए बताया कि इस साल WazirX NFT मार्केटप्लेस में 962 क्रिएटर्स ने लगभग 12,600 NFTs बनाए और इनमें से 5,267 टोकन बिक गए, जिनकी कीमत लगभग 262,896 WRX (लगभग 2.4 करोड़ रुपये) है।
WazirX के CEO निश्चल शेट्टी ने कहा (अनुवादित) “लोग अब विकसित हो रहे हैं और क्रिप्टो को एक उभरते वैकल्पिक एसेट क्लास के रूप में देख रहे हैं। सरकार का क्रिप्टो को रेगुलेट करने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण भारत को क्रिप्टो में काम करने वाले अन्य विकसित देशों के साथ खड़ा कर सकता है।”