Tuesday, November 16, 2021
Homeटेक्नोलॉजीक्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाने के लिए इन ऐप का करें इस्तेमाल, मिनटों...

क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाने के लिए इन ऐप का करें इस्तेमाल, मिनटों में खरीद-बेच पाएंगे सिक्के


Cryptocurrency Exchange Apps: आजकल भारत में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसमें पैसा लगाकर निवेशक करोड़पति हो रहे हैं. क्रिप्टोकरेंसी के जरिए बंपर कमाई हो रही है. ऐसे में अगर आप भी इसमें पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो अब आप यह काम आसानी से कर सकते हैं. आजकल मार्केट में कई ऐसे ऐप मौजूद हैं, जिसके जरिेए आप पैसा लगा सकते हैं. इन पर करेंसी को आसानी से खरीद और बेच सकते हैं. 

इंटरफेस है काफी आसान
इन सभी ऐप में INR में ट्रेडिंग कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें USD का ऑप्शन भी रहता है. इन ऐप के जरिए निवेश करने वाले निवेशकों को लैपटॉप का इस्तेमाल करके क्रिप्टो को माइन करने की जरूरत नहीं है. इन सभी ऐप का इंटरफेस काफी आसान है. आप उसको आसानी से समझ सकते हैं. ये ऐप एंड्रॉयड और मोबाइल दोनों पर काम करते हैं. आपको बता दें भारत में क्रिप्टो की वैधता पर अभी तक कुछ साफ नहीं है यानी इसको कानूनी रूप से घोषित नहीं किया गया है. 

इन ऐप के जरिए क्रिप्टो में कर सकते हैं ट्रेडिंग-

  • WazirX
  • CoinSwitch Kuber
  • Unocoin
  • Bitbns
  • CoinDCX
  • Zebpay 

WazirX App
WazirX एक यूजर फ्रैंडली ऐप है. भारत में ज्यादातर लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं. इस ऐप के जरिए क्रिप्टो में निवेश करना काफी आसान है. इसमें आप इंडियन करेंसी, अमेरिकी डॉलर, BTC और P2 का इस्तेमाल करके निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा इस ऐप का अपना खुद का कॉइन भी है. इसमें ट्रेडिंग करने के लिए टेकर और मेकर से 0.2 फीसदी चार्ज लिया जाता है. इसके वॉलेट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए आप NEFT, RTGS, IMPS और UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं. यूपीआई के जरिए आप फ्री में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. 

CoinSwitch Kuber 
CoinSwitch Kuber के जरिए ट्रेडिंग करना काफी आसान होता है. इसमें आप 100 से भी ज्यादा करेंसी में ट्रेड कर सकते हैं. इसमें भी आप NEFT, बैंक ट्रांसफर और UPI के जरिए पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. इसका आसान यूजर इंटरफेस ने लोगों को काफी आकर्षित किया था. इसको आप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Unocoin App
Unocoin का इंटरफेस भी काफी आसाना है. इसको डाउनलोड करने के बाद आपको अपनी सारी डिटेल्स फिल करके वेरिफाई करना होता है. शुरुआत में 60 दिनों तक इस ऐप के जरिए खरीदारी-बिकवाली करने पर निवेशकों को 0.7 फीसदी की दर से चार्ज देना होता है. इसके बाद में आपको 0.5 फीसदी की दर से चार्ज देना होता है. इसके अलावा आप इसकी गोल्ड मेंबरशिप भी ले सकते हैं. इसमें आपको मिनिमम 1000 रुपये जमा कराने होते हैं. इसके अलावा NEFT, RTGS, IMPS या UPI का इस्तेमाल करने पर कोई चार्ज नहीं देना होता है. 

Zebpay App
Zebpay भी क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग करने का ऐप है. यह मार्केट का सबसे पुराना ऐप है. इसमें आपको अपनी सभी डिटेल्स फिल करके जानकारी देनी होती है. वेरिफिकेशन के बाद आप इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आप यूपीआई के जरिए मिनिमम 100 रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं. Zebpay में 0.15 फीसदी मेकर फीस और 0.25 फीसदी टेकर फीस लगती है. इसके अलावा ये प्लेटफॉर्म सभी विदड्रॉल के लिए 10 रुपये लेता है. 

Bitbns App
Bitbns ऐप में भी 100 से ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी लिस्टेड हैं. इसमें आप बैंक ट्रांसफर, IMPS और UPI के पैसा डाल सकते हैं. इसको यूजर्स एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं. 

CoinDCX
CoinDCX ऐप के जरिए भी आप क्रिप्टो में ट्रेडिंग कर सकते हैं. इसमें आप 200 से ज्यादा कॉइन खरीद सकतेहैं. इसमें मेकर और टेकर चार्ज 0.1 फीसदी है. इसके साथ ही NEFT, IMPS, RTGS, UPI और बैंक ट्रांसफर के जरिए पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. यूजर्स CoinDCX को एंड्रॉइड स्मार्टफोन और आईफोन दोनों पर ही डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 
केंद्र सरकार दिसंबर में देगी बंपर कमाई का मौका, इस दिन ओपन होगा Bharat Bond ETF, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

PM Kisan: इन सभी किसानों को वापस करनी होगी 2000 रुपये किस्त, सरकार ने जारी किया ये आदेश, चेक कर लें लिस्ट में अपना नाम



Source link

  • Tags
  • bitbns
  • Business news in Hindi
  • coindcx
  • coinswitch kuber
  • cryptocurrency and blockchain
  • Cryptocurrency app
  • cryptocurrency app best
  • cryptocurrency app download
  • cryptocurrency app in india
  • cryptocurrency app in india best
  • cryptocurrency apps list
  • cryptocurrency exchange app
  • Cryptocurrency Exchange App in India
  • invest in cryptocurrency
  • invest in cryptocurrency in india
  • unocoin
  • wazirx
  • zebpay
  • ऐप
  • कॉइनस्विच कुबेर
  • क्रिप्टोकरेंसी
  • क्रिप्टोकरेंसी ऐप
  • क्रिप्टोकरेंसी मेंकरें निवेश
  • बिजनेस न्यूज इन हिंदी
  • वजीरएक्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular