SEC ने शुक्रवार को कहा, “यह पाया गया कि Binance ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से डिजिटल एैसेट के व्यापार या लेन-देन के लिए प्लैटफॉर्म की सर्विसेज प्रदान की हैं।” “Binance की उपरोक्त गतिविधियां बिना लाइसेंस के डिजिटल एैसेट एक्सचेंज की श्रेणी में डिजिटल एैसेट बिजनेस के संचालन के लिए उत्तरदायी हैं।” देश के रेगुलेटर ने कहा कि थाईलैंड में केवल लाइसेंस प्राप्त फर्मों को डिजिटल एैसेट ट्रेडिंग से संबंधित सेवाएं प्रदान करने की अनुमति है। Binance के प्रवक्ता ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।
ब्रिटेन के वित्तीय प्रहरी ने पिछले हफ्ते Binance को देश में रेगुलेटेड गतिविधियां करने से रोक दिया था। कंपनी ने पहले भी कहा है कि वह अपने अनुपालन दायित्वों को गंभीरता से लेती है और जहां भी वह काम करती है, वहां रेगुलेटरी आवश्यकताओं का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है।
पिछले काफी समय से क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कई देशों की सरकारों ने सख्त रवैया अपनाया है। इससे इस बाजार की स्थिति काफी अस्थिर हो गई है। वहीं कुछ देशों ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सकारात्मक पहल भी की हैं और लीगल टेंडर के रूप में स्वीकार भी किया है जिनमें अल सल्वाडोर जैसे देशों का नाम भी शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।