Friday, December 10, 2021
Homeगैजेटक्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज Bitstamp पर होगी Shiba Inu की ट्रेडिंग

क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज Bitstamp पर होगी Shiba Inu की ट्रेडिंग


इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज Bitstamp अमेरिकी डॉलर और यूरो की क्रिप्टोकरंसी Shiba Inu के बदले ट्रेडिंग शुरू करेगा। Bitstamp यूजर्स को Shiba Inu में फंड डिपॉजिट और विड्रॉ करने की अनुमति देगा। इस मीम टोकन के समर्थकों ने एक्सचेंज पर इसकी ट्रेडिंग शुरू होने को लेकर ट्विटर पर खुशी जाहिर की है। हाल ही में अमेरिकी मूवी थियेटर कंपनी AMC Theatres ने भी मूवी टिकट और स्नैक्स खरीदने के लिए पेमेंट के ऑप्शन के तौर पर Shiba Inu को जोड़ा था।

CoinMarketCap के डेटा के अनुसार, Shiba Inu का प्राइस 0.00003672 डॉलर है और यह 1,044,066 वॉलेट्स में इसकी होल्डिंग है। Shiba Inu के प्राइस में कुछ महीने पहले काफी तेजी आई थी और मार्केट वैल्यू के लिहाज से यह 11वीं सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी बन गया था। पिछले महीने दो बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों, Kraken और Gemini ने इस Shiba Inu के लिए सपोर्ट को जोड़ा था। Bitstamp अपने प्लेटफॉर्म पर DYDX, GALA और PERP को भी जोड़ रहा है। 

Bitstamp ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि नई जोड़ी गई क्रिप्टोकरंसीज के लिए अभी डिपॉजिट और विड्रॉल खुला है और इसकी ट्रेडिंग अभी शुरू नहीं हुई है। इसमें कहा गया है, “यूजर्स लिमिट ऑर्डर्स देने के साथ ही कैंसल भी कर सकेंगे लेकिन ये मैच नहीं होंगे। इस वजह से अभी कोई ऑर्डर पूरे नहीं होंगे। ऑर्डर मैचिंग की जल्द शुरुआत होगी और इसके बाद सामान्य तौर पर ट्रेडिंग की जा सकेगी। हालांकि, केवल लिमिट ऑर्डर्स ही उपलब्ध होंगे।” एक्सचेंज की ऑर्डर बुक में पर्याप्त लिक्विडिटी होने पर सभी प्रकार के ऑर्डर शुरू किए जाएंगे।

हाल ही में  Ethereum के बड़े व्हेल में से एक ने एक पोर्टफोलियो में 11 लाख डॉलर (लगभग 8.81 करोड़ रुपये) से अधिक 28 अरब Shiba Inu टोकन जोड़े हैं। इस पोर्टफोलियो में टोकन्स की संख्या अब 1.2 लाख करोड़ से अधिक हो गई है। व्हेल वॉलेट “Gimli” ने जून में Shiba Inu टोकन्स खरीदने शुरू किए थे और इसके बाद से इसने 5.6 करोड़ डॉलर (लगभग 422.4 करोड़ रुपये) के टोकन्स जमा किए हैं।  पिछले कुछ महीनों से Gimli ने विशेषतौर पर Shiba Inu टोकन्स खरीदे हैं। इस अज्ञात व्हेल ने इससे पहले लगभग 10 लाख डॉलर (लगभग 7.54 करोड़ रुपये) के Shiba Inu टोकन्स खरीदे थे।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Previous articleजियो, एयरटेल आइडिया के इन प्लान्स में मिल रही हैं ये खास सर्विस, पढ़िए डिटेल
Next articleChotu Dada Kele Chips wala | छोटू दादा केले के चिप्स वाला | Khandesh Hindi Comedy|Chotu comedy video
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular