नई दिल्ली. इंडियन क्रिकेटरों और उनका कारों के लिए प्यार किसी से छिपा नहीं है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से लेकर एमएस धोनी, विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी महंगी कारों के शौकीन हैं. अब हाल ही में क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने निसान 1 टन (Nissan 1 Ton) खरीदकर चर्चा में आ गए हैं.
यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नियॉन ग्रीन पेंट ‘Hulk’ की तस्वीरें शेयर की हैं. यादव की इस कार को कस्टमाइज होने में पूरा 3 महीने का वक्त लगा है. इसकी 12 लाख रुपये की लागत आई है. इस पर लेम्बोर्गिनी नियॉन ग्रीन स्कीम का इस्तेमाल किया गया है. इस निसान 1 टन में गोल एलईडी हेडलैम्प्स के साथ-साथ मैटलिक राउंड क्रॉस मेंबर से घिरे फ्रंट फेंडर के पास सपोर्ट एलईडी लाइट्स दिखाई देते हैं.
ये हैं फीचर
मोडिफाइड किए गए इस व्हीकल में 35 इंच के विशाल रॉक ट्रैक ट्यूबलेस ऑफ-रोड स्पेक टायर हैं, जो इसे काफी अट्रैक्टिव बनाते हैं. ए-पिलर्स को सालाना एडजस्टेबल रियरव्यू मिरर के साथ माउंट किया गया है, जिसके एक साइड में इंटीग्रेटेड कैमरा दिए गए हैं. व्हीकल को 360-डिग्री पार्किंग फ़ंक्शन सपोर्ट प्रदान करता है. इसमें ऑटोमेटिक रिवर्सेबल साइड फूटस्टेप्स भी दिए गए हैं, जो दरवाजे खोलने पर खुलते हैं. पीछे की तरफ एक बड़ा निसान लोगो स्टिकर है, जिसके ऊपर स्पेयर व्हील के लिए एक कैरियर है.
ये भी पढ़ें- Mahindra जल्द लॉन्च करने जा रही ये इलेक्ट्रिक कारें, सामने आई पहली झलक, देखें डिटेल्स
बेहद पावरफुल है ये गाड़ी
निसान 1 टन में पुरानी थार की तरह डैशबोर्ड लेआउट देखने को मिलता है. इंटीरियर पर हाइलाइट्स में कुशन वाले फ्लोर मैट और रूफ लाइनिंग, पार्ट-लेदर अपहोल्स्ट्री, पावर्ड ड्राइवर सीट और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ शामिल हैं. निसान 1 टन जिसे लोकप्रिय रूप से जोंगा के नाम से जाना जाता है, भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 1969 से 1999 के बीच इस्तेमाल किया गया था. इसमें पावरफुल 4-लीटर 6-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है. जो 110 बीएचपी की शक्ति और 264 एनएम का टार्क जनरेट करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Car Bike News, Nissan, Suryakumar Yadav