नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप 2022 (ICC Women’s World Cup 2021/22) के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराकर शानदार शुरुआत की है. टीम इंडिया ने इसके साथ ही पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ विश्व कप में अपने अजेय अभियान को भी जारी रखा. मिताली राज की अगुआई वाली महिला टीम ने पाकिस्तान को 107 रन से हरा दिया. भारतीय टीम अपने दूसरे मैच में 10 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया को विपक्षी टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ की 6 महीने की बेटी फातिमा (Fatima) के साथ समय बिताते हुए देखा गया, जिसकी दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendullkar) ने भी जमकर सराहना की.
टीम इंडिया की अनुभवी ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने पाकिस्तान की ‘प्रेरणादायी’ कप्तान बिसमाह मारूफ की सराहना की जिन्होंने बच्चे को जन्म देने के 6 महीने बाद मैदान पर वापसी करके दुनिया की महिला खिलाड़ियों के लिए उदाहरण पेश किया. भारतीय महिलाओं ने फातिमा के साथ सेल्फी भी खिंचवाईं. सोशल मीडिया पर फातिमा के साथ भारतीय खिलाड़ियों के खेलने की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए.
यह भी पढ़ें:HBD हरमनप्रीत कौर : वर्ल्ड कप में बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया
VIDEO: धोनी ने IPL 2022 से पहले एक हाथ से लगाया छक्का, देखकर सभी रह गए हक्का-बक्का