Sunday, October 31, 2021
Homeटेक्नोलॉजीक्या Xiaomi अब भारत में नहीं बेचेगी अपना ये प्रीमियम स्मार्टफोन? जानिए...

क्या Xiaomi अब भारत में नहीं बेचेगी अपना ये प्रीमियम स्मार्टफोन? जानिए पूरा मामला


चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi अपना अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन भारत में लॉन्च नहीं करेगी. कंपनी ने फैसला किया है कि Mi 11 Ultra स्मार्टफोन भारतीय बाजार में नहीं उतारेगी. ये फोन इसी साल लॉन्च किया गया था. शाओमी ने इसका लिमिटेड स्टॉक ही अवेलेबल करवाया था, जो कि अब पूरा हो चुका है. वहीं अब ये स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर नहीं आ रहा है.  

लॉन्च होगा नया स्मार्टफोन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब Xiaomi अपने स्मार्टफोन Mi 11 Ultra को भारत में नहीं सेल करना चाहती है. स्टॉक खत्म होने के बाद कंपनी इस फोन की और यूनिट्स मार्केट में नहीं लेकर आ रही है. हालांकि कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, ऐसा सिर्फ अनुमान लगाया जा रहा है. माना जा रहा है कंपनी अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन लेकर आ रही है जो भारत में अगले साल लॉन्च हो सकता है. 

Xiaomi Mi 11 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
Mi 11 Ultra में 6.81-इंच 2K WQHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 3200 × 1,440 पिक्सल है. प्रोटेक्शन के लिए इस पर गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है. ये फोन एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Mi 11 Ultra ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल है. फोन की कीमत 69,990 रुपये है. 

कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी की बात करें तो Mi 11 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल सैमसंग GN2 वाइड-एंगल सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ दिया गया है. इसके अलावा दूसरा लेंस 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 अल्ट्रा-वाइड एंगल और टेली मैक्रो कैमरा सेंसर है. पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W चार्जर के साथ आती है.

Samsung Galaxy S20 Ultra से है मुकाबला
Xiaomi Mi 11 सीरीज का मुकाबला Samsung Galaxy S20 Ultra से है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. यह फोन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड सैमसंग का One UI 2.0 ओएस पर कम करता है. Galaxy S20 Ultra में 100x जूम सपॉर्ट देखने को मिलता है जोकि इसका प्लस पॉइंट है. इतना ही नहीं इसमें 6.9 इंच का Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है, और यह 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आता है. कंपनी ने इसमें 7nm 64-बिट ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें

Tips: अगर इस फेस्टिव सीजन आप खरीदने जा रहे हैं नया स्मार्टफोन, तो कुछ बातों का रखें ध्यान

Xiaomi Redmi Note 11: शाओमी के तीन शानदार स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें इनके धांसू फीचर्स



Source link

  • Tags
  • Mi 11 Ultra price in India
  • Mi 11 Ultra specifications
  • Samsung Galaxy S20 Ultra
  • Xiaomi
  • Xiaomi Mi 11 Ultra
  • एम आई अल्ट्रा
  • शाओमी
Previous articleअमिताभ बच्चन ने पुनीत राजकुमार को दी श्रद्धांजलि, कहा: दुख शब्दों में बयां नहीं कर सकता
Next articleExtra डाटा की जरूरत को पूरा करेंगे Jio के ये 4 रिचार्ज, कीमत 11 रुपये से शुरू…
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

तलाक के बाद Sanjeeda Shaikh को हैंडसम लड़के की तलाश, बोल्ड फोटो शेयर कर जताई इच्छा

GARENA SENT ME MYSTERIOUS GIFT 😨🔥 GIFTING RANDOM THINGS TO ANYONE 😄 || GARENA FREE FIRE