नई दिल्ली: Google ने अभी हाल ही में Pixel स्मार्टफोन के लिए अपना अपडेट जारी किया है. यह अपडेट गूगल के नए स्मार्टफोन Pixel 6 और Pixel 6 Pro पर है. हालांकि, रिलीज़ नोट्स में Pixel 3 या Pixel 3 XL का उल्लेख नहीं था. रिलीज के मुताबिक, नए अपडेट में पिक्सल के सुरक्षा फीचर्स के बारे में अपडेट दिया गया है.
तीन साल के सिक्योरिटी पैच और कई Android OS अपडेट के बाद Pixel 3 और Pixel 3 XL आधिकारिक तौर पर Google द्वारा समर्थित नहीं हैं. इन डिवाइस को Android 12L या Android 13 अपडेट या कोई नया सिक्योरिटी पैच नहीं मिलेगा. अगर आपके पास Pixel 3 या 3 XL है, तो आपको नए फोन के बारे में विचार करना चाहिए.
दोनों ही स्मार्टफोन को बीते साल के आखिरी में आखिरी अपडेट Android 12 प्राप्त हुआ. इन स्मार्टफोन को नवंबर, दिसंबर या जनवरी में कोई भी सिक्योरिटी पैच प्राप्त नहीं हुआ है. हालांकि, फरवरी में Google ने पुराने Pixel 3 के लिए अंतिम अपडेट जारी किया था. इस रिलीज़ में नए Pixels के सभी बदलाव और सुरक्षा अपडेट शामिल होने चाहिए. गूगल पिक्सल 3 सीरीज के स्मार्टफोन अक्टूबर 2018 में लॉन्च किए गए थे.
यह भी पढ़ें- 16 फरवरी को लॉन्च होंगे Realme 9 Pro Series के स्मार्टफोन, जानें क्या होगी कीमत
टेक एक्सपर्ट कहते हैं कि इसमें संदेह है कि गूगल Pixel 3 या Pixel 3 XL के लिए कोई भी बहुत बड़ा अपडेट जारी करेगा. एक्सपर्ट यहां तक कहते हैं कि जो लोग गूगल पिक्सल 3 या पिक्सल 3 एक्सएल का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें अब नए फोन के बारे में प्लान करना चाहिए.
Pixel 4a को गूगल ने स्टोर से हटाया
गूगल ने अपने Google Pixel 4a को गूगल स्टोर से हटा दिया है. चर्चा है कि कंपनी ने Google Pixel 4a की बिक्री को बंद करने का मूड बना लिया है. इस फोन को दो साल पहले ही लॉन्च किया गया था. भारत में Google Pixel 4a कंपनी का आखिरी 4जी स्मार्टफोन है. Google Pixel 4a में 6 जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है.
भारत में नहीं आया Google Pixel 6
गूगल ने Pixel 6 सीरीज़ को पिछले साल अमेरिका में लॉन्च किया गया था. इसमें Pixel 6 और Pixel 6 Pro स्मार्टफोन्स शामिल थे. कंपनी ने फिलहाल इस फोन को भारत में लॉन्च नहीं किए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Google, Mobile Phone, Smartphone