क्या होता है सेक्स वाइब्रेटर, जानें इसके प्रकार और फायदे
Sex Vibrators For Females: सेक्स वाइब्रेटर एक ऐसा टूल है जिससे महिलाओं को चरम सुख की प्राप्ति होती है, वह भी बिना यौन संबंध (Sexual Relation) बनाए. वाइब्रेटर के जरिए महिलाएं अपने सेक्स के अनुभव को और मजेदार बना सकती हैं. इसे महिलाओं की वजाइना (Vagina) के अनुसार बनाया जाता है. इसे पुरुषों के लिंग के अनुसार भी बनाया जाता है, जिसे महिलाएं अपने वजाइना में प्रवेश करा सकती हैं और फिर यह टूल वाइब्रेट होता है, जिससे संतुष्टि प्राप्त होती है. वाइब्रेटर किसी एक शेप का नहीं होता बल्कि बाजार में कई तरह के वाइब्रेटर मौजूद होते हैं. इन वाइब्रेटर को महिलाएं वजाइना के अंदर या फिर उसके बाहरी एरिया में इस्तेमाल कर सकती हैं. कुछ वाइब्रेटर छोटे होते हैं तो वहीं कुछ वाइब्रेटर 5-6 इंच लंबे होते हैं. इनकी मोटाई लगभग 1 से 2 इंच की होती है. आइए जानते हैं बाजार में कितने प्रकार के वाइब्रेटर मौजूद हैं और ये किस तरह से फायदा पहुंचाते हैं.
क्लिटोरिस वाइब्रेटर
क्लिटोरिस को उत्तेजित करने के लिए क्लिटोरिस वाइब्रेटर का उपयोग किया जाता है. क्लिटोरिस वाइब्रेटर महिलाओं और समलैंगिक द्वारा उपयोग किया जाता है. क्लिटोरिस वाइब्रेटर को इस तरह से बनाया गया है कि वह केवल बाहरी उत्तेजना में मदद कर सकता है.
इसे भी पढें : लड़कियों का वजन शादी के बाद क्यों बढ़ जाता है? ये हैं 5 वजहें
एग वाइब्रेटर
एग वाइब्रेटर को महिलाओं के ओवरी आकार में डिजाइन किया जाता है. इसका उपयोग बाहरी और आंतरिक शरीर दोनों को उत्तेजित करने के लिए किया जा सकता है. इसे आमतौर पर वजाइना, गुदा, क्लिटोरिस, निप्पल या किसी अन्य संवेदनशील अंग को उत्तेजित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
जी-स्पॉट वाइब्रेटर
जी-स्पॉट वाइब्रेटर को इस तरह से बनाया गया है कि वह जी-स्पॉट को उत्तेजित करता है. इसे केवल महिलाएं ही इस्तेमाल कर सकती हैं, इसलिए जी-स्पॉट वाइब्रेटर को महिला वाइब्रेटर भी कहा जाता है. महिलाएं साथी के साथ यौन क्रिया के दौरान या साथी के बिना जी-स्पॉट वाइब्रेटर को उत्तेजित करने के लिए उपयोग कर सकती हैं.
निप्पल वाइब्रेटर
निप्पल वाइब्रेटर महिलाओं द्वारा निप्पल को उत्तेजित करने के लिए उपयोग किया जाता है.
वाइब्रेटर इस्तेमाल करने के फायदे
-डिप्रेशन और तनाव को दूर करने के लिए वाइब्रेटर का इस्तेमाल करना काफी अच्छा होता है. इससे जल्द ही ऑर्गेज़्म मिलता है और मूड अच्छा हो जाता है.
-ऑर्गेज्म तक पहुंचने के बाद महिलाओं में जो संतुष्टि आती है उससे हॉर्मोन्स भी सही रहते हैं और वह बहुत सी यौन बीमारियों से भी दूर रहा जा सकता है.
-अपने साथी के साथ ट्राई करने के बजाय आप वाइब्रेटर की मदद से सेक्स के अलग-अलग तरीके सीख सकती हैं और पार्टनर को सरप्राइज दे सकती हैं.
यह भी पढ़ें- Vaginal Infection: जानिए क्यों होता है वजाइनल इन्फेक्शन और क्या हैं इसके लक्षण
-वाइब्रेटर यौन क्षमता बढ़ाने में मदद करता है.
-कई बहुत ज्यादा सिरदर्द और बॉडी पेन से परेशान होने पर वाइब्रेटर का यूज करके ऑर्गेज्म तक पहुंचा जा सकता है. तब बॉडी से इंडोर्फिन नामक हॉर्मोन निकलता हे जिससे हर तरह के दर्द में आराम मिलता है.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.