Best 7-Seater SUV: किआ कैरेंस (Kia Carens) भारतीय कार लॉन्च होने वाली सबसे नई थ्री-रो वाली SUV बन गई है. Carens कई लेटेस्ट फीचर्स और साइज में भी कई 7-Seater SUV मुकाबले आगे है. इस सेगमेंट में कीमत में मामले में भी इस SUV की कीमत काफी किफायती नजर आती है. फीचर्स के मामले में यह Hyundai Alcazar और Tata Safari को सीधे टक्कर दे रही है, वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो यह Maruti XL6 से ज्यादा किफायती थ्री-रो वाली SUV बन गई है.
Kia Carens को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट, 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल है. इसमें कई ट्रांसमिशन विकल्प भी हैं. इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें भी आपको 6 या 7-सीटर लेआउट का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें- Kia Carens लग्जरी SUV हुई लॉन्च, कम कीमत में मिल रहे शानदान फीचर्स, जानें प्राइस
Kia Carens की पूरी प्राइस लिस्ट | |||
Trim | Petrol Smart stream 1.5 | Turbo Petrol Smartstream 1.4T | Diesel 1.5L CRDi VGT |
Premium | 8.99 | 10.99 | 10.99 |
Prestige | 9.99 | 11.99 | 11.99 |
Prestige Plus | 6MT – 13.49 7DCT – 14.59 |
13.49 | |
Luxury | 14.99 | 14.99 | |
Luxury Plus (6/7 seater | 6MT – 16.19 7DCT – 16.99 |
6MT – 16.19 6AT – 16.99 |
|
कीमत लाख रुपये में |
Maruti Suzuki XL6 के मुकाबले Carens
Maruti Suzuki XL6 को केवल एक पेट्रोल इंजन में पेश किया गया है. यह एक काफी आरामदायक व्हीकल है, जो एक शानदार पोस्ट-सेल्स नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसकी रीसेल वैल्यू भी काफी अच्छी है. इसके Zeta वैरिएंट की कीमत 10.14 लाख रुपये, Alpha की 10.82 लाख रुपये, Zeta AT की 11.34 लाख रुपए और Alpha AT की 12.02 लाख रुपये है. इसके अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैरेंस का पेट्रोल वैरिएंट XL6 के मुकाबले कितना किफायती हो सकता है.
Alcazar और Safari के मुकाबले Carens
इसी तरह Hyundai Alcazar की कीमत 16.34 लाख रुपये से शुरू होती है. जो टॉप मॉडल के लिए 19.99 तक जाती है. वहीं Tata Safari की 14.99 लाख रुपये से शुरू होती है 23.29 लाख रुपये तक जाती है. यह वजह है कि कैरेंस अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले कीमत में मामले में काफी किफायती नजर आती है. मंगलवार को ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही, Carens के लिए 19,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी थी. इसका सीधा सा मतलब यह है कि यह बाजार में मौजूद इस सेगमेंट की कई कारों को पीछे छोड़ सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Kia motors, Maruti Suzuki, Tata Motors