Monday, January 3, 2022
Homeलाइफस्टाइलक्या पार्टनर करता है आपकी जासूसी? चुटकियों में ऐसे करें पता

क्या पार्टनर करता है आपकी जासूसी? चुटकियों में ऐसे करें पता


Relationship Tips in Hindi: क्या आपको भी कभी-कभी लगता है कि आपका पार्टनर (Partner) आपकी जासूसी कर रहा है. रिलेशनशिप (Relationship) में जब जासूसी की नौबत आ जाए तब समझिए कि रिश्ते में भरोसे की डोर कमजोर हो रही है. ऐसे में पार्टनर के साथ विश्वास की नींव को मजबूत करने की जरूरत पड़ती है. इसके लिए सबसे पहले आपको ये पता करना होगा कि क्या सच में पार्टनर आपकी जासूसी कर रहा है? कुछ संकेतों पर ध्यान देकर आप इसे समझ सकते हैं.

बार-बार फोन चेक करना- फोन के जरिए नजर रखने की आदत सबसे ज्यादा देखी जाती है. कई बार पार्टनर इस बात की शिकायत करते हैं उनकी पार्टनर फोन की जासूसी करते हैं. वो चुपके से आपके फोन कॉल रिकॉर्ड (Phone call records), मैसेज (Message) और सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account) चेक करते हैं. अगर आपके पार्टनर भी ये काम करते हैं तो समझ लीजिए कि आपकी जासूसी हो रही है. 

दोस्त से बातें पूछना- अगर आपके पार्टनर आपके दोस्तों से भी आपके बारे में कुछ ना कुछ पूछते रहते हैं तो जान लीजिए कि दाल में कुछ काला है. शक होने पर जासूसी करने के लिए कॉमन फ्रेंड (Common Friend) से ही पूछताछ की शुरुआत होती है. अगर आपके पार्टनर अक्सर ऐसा करते है तो समझिए कि आपकी जासूसी शुरू हो चुकी है.

बार-बार फोन करना- अगर पार्टनर बार-बार फोन करके लोकेशन (Location) जाने की कोशिश करे तो मतलब साफ है कि उसे आप पर भरोसा नहीं है. अगर वो थोड़ी-थोड़ी देर पर फोन या मैसेज से पूछते हैं कि कहां हो, कब आओगे, किसके साथ हो तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए.

हर बात पर कसम देना- क्या आपका पार्टनर हर बात पर आपको कसम देने लगा है. अगर कुछ ऐसा महसूस हो रहा है तो खुद को संभाले क्योंकि ये संकेत है कि आपके पार्टनर आप पर विश्वास नहीं करते हैं. उन्हें आपकी बातों पर भरोसा नहीं रहा और वो आपकी हर बात को शक की नजरों से देखते हैं.

Relationship Tips: ब्रेकअप के बाद करें ये 5 काम, मूव ऑन करना होगा बहुत आसान

Relationship Tips: क्या आप रिलेशनशिप में जानें की कर रहे हैं जल्दबाजी? ऐसे करें पहचान



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular