Sunday, December 26, 2021
Homeखेलक्या नहीं बढ़ेगा ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर का कार्यकाल?

क्या नहीं बढ़ेगा ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर का कार्यकाल?


Image Source : GETTY IMAGES
Will Australian coach Justin Langer’s tenure not extend?

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर का कार्यकाल मार्च अप्रैल में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के बाद समाप्त हो जाएगा। ऐसे में जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकली से लैंगर के कार्यकाल बढ़ाने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर अपनी टिप्पणी देने से इनकार कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में यूएई में अपना पहला आईसीसी टी20 विश्व कप खिताब जीता था और वहीं कोच लैंगर अपने कार्यकाल के तहत एशेज को बरकरार रखने के लिए तैयार हैं।

अगस्त में बांग्लादेश से टी20 सीरीज हारने के बाद लैंगर और खिलाड़ियों के बीच तनातनी की खबरें सामने आई थी। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई थी, जिसमें सीए ने पूर्व सलामी बल्लेबाज के समर्थन में एक बयान भी जारी करते हुए कहा कि आईसीसी टी20 विश्व कप और एशेज में वही कोच बने रहेंगे और पाकिस्तान के दौरे तक अपने कार्यकाल को पूरा करेंगे।

Ashes 2021-22, 3rd Test, Day 1: आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 185 रन पर समेटा

हॉकली ने रविवार को बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले कोच का समर्थन करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि लैंगर बेहद शानदार काम कर रहे है।”

उन्होंने फोक्सस्पोर्टस से कहा, “हमने एशेज के पहले दो टेस्ट मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और कोच लैंगर की टीम सीरीज जीतने पर फोकस कर रही है।”

(With IANS Inputs)





Source link

  • Tags
  • australia coach
  • cricket Australia
  • Cricket Hindi News
  • justin langer
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular