Tuesday, March 29, 2022
Homeसेहतक्या ज्यादा देर तक फोन देखने से आपकी आंखों में पानी आता...

क्या ज्यादा देर तक फोन देखने से आपकी आंखों में पानी आता है? जानिए क्या है इसकी वजह?



अक्सर लोग जब ज्यादा देर तक फोन देखते हैं तो आंखों में पानी आने की समस्या होने लगती है. ऐसे में कई बार इससे आंखें लाल हो जाती हैं और दर्द भी होने लगता है. इसकी वजह आंखों में धूल, कोई केमिकल चले जाना या आंखों से जुड़ी बीमारी हो सकती हैं. आइये जानते हैं आंखों में पानी आने की क्या है वजह? 


आंखों का सूखना- कई बार आंखों में सूखापन होने की वजह से पानी आने लगता है. ऐसा तब होता है जब शरीर में पानी, तेल और बलगम का बैलेंस ठीक नहीं रहता है. इससे आंखें सूखने लगती हैं और आंख से आंसू जैसा निकलने लगता है. 


गुलाबी आंखें- आंख से पानी आने की वजह इंफेक्शन, बैक्टीरिया या वायरस का संक्रमण हो सकता है. बच्चों में ये समस्या सबसे ज्यादा होती है. बच्चों में इसकी वजह से आंके लाल होने की समस्या हो सकती हैं. इंफेक्शन की वजह से आंखों में खुजली और जलन की समस्या होने लगती है. 


एलर्जी- कई बार एलर्जी होने पर भी आंखों में पानी आने लगता है. कुछ लोगों को ठंड लगने पर भी आंख से पानी आने लगता है और आंखों में खुजली होने लगती है. 


पलकों की समस्या- कुछ लोगों की पलकें तिरछी हो जाती हैं और आंख में अंदर घुसने लगती हैं.  किसी-किसी की पलकें अंदर की तरफ मुड़ जाती हैं, इसे एक्ट्रोपियन कहते हैं. इसमें पलकें आंखों को पूरी तरह नहीं पोछ पाती हैं और आंखों में आंसू बनते रहते हैं. 
 
कॉर्निया में खरोंच- कई बार आंख में धूल, मिट्टी या गंदगी घुसने की वजह से आईबॉल में खरोंच आ जाती है. ऐसा लगता है जैसे आंखों में चोट लगी है. इससे आंखे लाल होने लगती हैं और कई बार रोशनी पर भी असर पड़ता है. ऐसी स्थिति में आंखों में लगातार पानी आता रहता है. 


पलकों की सूजन- कुछ लोगों को पलकों में सूजन की समस्या होने लगती है. इसे ब्लेफेराइटिस कहते हैं इसमें आखों में पानी आता है, खुजली होती है और आंखों में कीचड़ भी आने लगता है. ये एलर्जी और इंफेक्शन की वजह से होता है.


ये भी पढ़ें: आप भी रात के खाने में करते हैं प्रोटीन का सेवन? तो जान लें यह बातें, हो सकती है दिक्कत





Source link
  • Tags
  • Diet
  • Fitness
  • food
  • Health
  • How do you treat water in the eye
  • how to stop eyes from watering
  • how to stop watery eyes home remedies
  • Immunity
  • Lifestyle
  • one eye won
  • What does watery eyes indicate
  • What is the water called in your eyes
  • why do my eyes water all the time
  • why is only my left eye watering
Previous articleदसवीं पास के लिए यहां निकली है वैकेंसी, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
Next articleचैत्र के महीने में जानें किस राशि पर रहेगी मां दुर्गा की कृपा, इन राशि वालों को रहना होगा सावधा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular