Saturday, October 30, 2021
Homeलाइफस्टाइलक्या गलती हमेशा सास की होती है बहू की नहीं, आइए जानतें...

क्या गलती हमेशा सास की होती है बहू की नहीं, आइए जानतें हैं ?


Daughter In Law And Mother In Law Relationship :  बहू और सास के रिश्ते की जब बात आती है, तो उसमें अपने आप ही लोगों के मन में सास को लेकर विलन जैसा भाव आ जाता है. इसके पीछे की एक वजह होती है महिलाओं का अपनी ‘खडूस सास’ को लेकर बातें करना और शादी से पहले दूसरी लड़कियों को सास को लेकर सावधान रहने की सलाह देना. वहीं दूसरी वजह होती है भारतीय टीवी के ड्रमैटिक सीरियल, जिनमें ज्यातार समय सास के कैरेक्टर कुटिल या फिर गुस्सैल पर्सनैलिटी के होते हैं. लेकिन जब सास और बहू के बीच नहीं बनती, तो क्या उसमें गलती हमेशा सास की ही होती है? क्या सास के साथ हमेशा निगेटिव बातें जोड़ना सही है?

ताली दोनों हाथ से बजती है 
सच बताइए, जब सास कुछ कहती हैं, तो  क्याआप उसे सहजता के साथ स्वीकार करती या सुनती हैं? क्या आप उनके टोकने को इस ऐंगल से देखती हैं कि आपकी मां भी तो आपको चीजों को लेकर टोका करती थीं? क्या सास के गुस्सा होने पर आप उन्हें इस नजरिए से देखती हैं कि बडे़ होने के नाते जिस तरह आपके पैरंट्स डांटते थे, वैसा ही वह कर रही है? इन सवालों को लेकर ज्यादातर बहुओं का जवाब ‘ना’ हो सकता है।

पसंद अपनी-अपनी
‘मेरी सास को मेरे लाए गिफ्ट पसंद ही नहीं आते हैं’, ‘उन्हें तो मेरे सब्जी बनाने का अंदाज ही पसंद नहीं आता’. इस जैसी न जाने कितनी बातें बहुएं अपनी सास को लेकर दूसरों से डिसकस करती हैं. लेकिन क्या कभी वे सोचती हैं कि क्या दूसरों का लाया हर गिफ्ट उन्हें हमेशा पसंद आता है? क्या उन्हें हर किसी के हाथ का खाना पसंद आता है? इन सवालों के जवाब शायद ‘ना’ ही होंगे.

पति को लेकर खींचतान
‘मेरे पति तो मुझसे ज्यादा मां के साथ ही समय बिताते हैं’, ‘मेरे पति तो यह सब्जी सिर्फ अपनी मां की हाथ की बनी ही खाते हैं, जैसे में अच्छा खाना बना ही नहीं सकती’. इस तरह के ताने कई महिलाएं अपने पति को मारती हैं. लेकिन अगर ठंडे दिमाग से सोचा जाए, तो क्या यही बहुएं अपने मायके में जाने पर अपनी मां के हाथ की बनी कोई खास सब्जी खाना पसंद नहीं करतीं? क्या वे नहीं चाहतीं कि उनके भाई शादी के बाद भी माता-पिता के प्रति वैसे ही बने रहें, जैसे वे शादी से पहले थे?

ये भी पढ़ें-

Iron Deficiency: कम हो रहे हीमोग्लोबिन से परेशान हैं तो हो सकती है आयरन की कमी, जानिए लक्षण और बचाव

Amazon Festival Sale: दिवाली सेल में हजार रुपये से कम में खरीदें Bombay Dyeing और Chumbak जैसे ब्रांड की बेडशीट, गिफ्ट के लिये भी बेस्ट

 



Source link

  • Tags
  •   mother in law always wrong
  •   सास और बहू का रिश्ता
  •   सास और बहू के रिश्ते में कड़वाहट
  • daughter in law 
  • how to get along with mother in law daughter in law
  • mother in law relationship
  • saas aur bahu
  • सास की गलती
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular