Omicron Coronavirus: भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है. ओमिक्रोन की तीसरी लहर डेल्टा वैरिएंट की दूसरी लहर से कहीं ज्यादा तेजी से फैल रही है. ओमिक्रोन इतनी तेजी से सिर्फ भारत में ही नहीं बढ़ रहा बल्कि फ्रांस, अर्जेंटीना मैक्सिको और ऑस्ट्रेलिया में भी फैल रहा है. ये हालात तब हैं जब ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 2 साल से दूसरे देशों से आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगा रखी थी. यहां 2 साल से पूरी तरह लॉकडाउन था, लेकिन अब जैसी ही थोड़ी राहत दी गई यहां भी केसेज बहुत तेज़ी से बढ़े हैं. अमेरिका और ब्रिटेन की हालत को बहुत बदतर है. USA में इतनी तेज़ रफ्तार से ओमिक्रोन फैल रहा है कि यहां रोज 1 million केसेज रिकॉर्ड हो रहे.
डेल्टा से कम खतरनाक है ओमिक्रोन
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को पिछले डेल्टा वैरिएंट से काफी हल्का माना जा रहा है. अभी तक जो रिसर्च सामने आए हैं उनमें ये साबित हुआ है कि ओमिक्रोन तेजी से फैलने वाला लेकिन कम घातक है. स्कॉटलैंड में एडिनबर्ग विश्वविद्यालय में किए गए एक रिसर्च में पाया गया है कि omicron से संक्रमित लोगों के अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले 65% कम है. वहीं दक्षिण अफ्रीका के संचारी रोगों के राष्ट्रीय संस्थान की ओर से किए रिसर्च में पाया गया है कि अगर आप omicron variant से संक्रमित हैं, तो इससे गंभीर बीमारी होने की संभावना 70% कम हैं. वहीं अस्पताल में भर्ती होने की संभावना भी ओमिक्रोन के मामले में 80% तक कम है.
ओमिक्रोन में आईसीयू या गंभीर स्थिति होने का खतरा कम है
वहीं अमेरिकी सरकारी एजेंसी सीडीसी यानि सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की ओर से ओमिक्रोन और डेल्टा वैरिएंट को लेकर एक सर्वे किया गया था, जिसमें 50,000 से अधिक omicron से संक्रमित लोगों को शामिल किया गया था. इस रिसर्च में omicron से संक्रमित मामलों में 91% डेथ रेट कम था. वहीं 53% तक अस्पताल में भर्ती होने का कम जोखिम है. अगर आप अस्पताल में भर्ती होते हैं तो आईसीयू में जाने और गंभीर परिस्थिति होने की संभावना 75% तक कम हैं. इसे ओमिक्रोन को लेकर एक सकारात्मक खबर माना जा सकता है.
क्यों इतनी तेजी से फैल रहा है ओमिक्रोन ?
ओमिक्रोन सबसे तेजी से फैल रहा है. ज्यादातर लोगों में इसके हल्के लक्षण ही नज़र आ रहे हैं. इसकी वजह है कि ये वायरस आपके गले और मुंह में ही रहता है और तेजी से बढ़ता है. ऐसे में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोग भी तेजी से संक्रमित हो रहे हैं. हालांकि ये अच्छी बात है क्योंकि अगर ये वायरस आपके लंग्स में जाता है तो देरी से फैलता है, लेकिन आपके लिए खतरनाक हो सकता है. वहीं ओमिक्रोन से आपकी इम्यूनिटी मजबूत हो रही है और डेल्टा वैरिएंट के खतरे को ओमिक्रोन कम कर रहा है.
कब खत्म होगा ओमिक्रोन ?
कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन अब तक के सभी वैरिएंट से ज्यादा संक्रामक है. पूरी दुनिया में ये तेजी से फैल रहा है. लेकिन ओमिक्रोन को लेकर जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उसमें ये दिख रहा है कि जितनी तेजी से इसका ग्राफ ऊपर जा रहा है उतनी ही तेजी से नीचे आ रहा है. माना जा रहा है कि मार्च के बाद हालात सामान्य हो सकते हैं.
दुनिया से कब खत्म होगा कोरोना ?
दुनिया भर के वैज्ञानिकों का कहना है कि COVID 19 अब सीजनल फ्लू की तरह हो जाएगा. इसे पूरी तरह खत्म करना मुश्किल है लेकिन अब ये इतना हल्का हो जाएगा कि सामान्य, फिट और स्वस्थ लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं होगी. हालांकि भविष्य में कोरोना के म्यूटेशन के साथ दूसरे नए वैरिएंट भी आ सकते हैं, लेकिन वैक्सीन ले चुके लोगों पर इसका गंभीर असर नहीं दिखेगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Omicron Symptoms: खांसी-जुकाम और बुखार से हटकर ओमिक्रोन के ये हैं हैरान करने वाले लक्षण, इनसे रहें बचकर
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )