Wednesday, March 30, 2022
Homeमनोरंजन'क्या आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा में होगा सलमान खान का...

क्या आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा में होगा सलमान खान का कैमियो? आईफा को लेकर भी एक्टर का बड़ा खुलासा


Image Source : INST/SALMAN KHAN
salman khan

बॉलीवुड के सुपरस्टार और ‘दबंग’ एक्टर सलमान खान जल्द ही फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं। मजे की बात ये है कि सलमान की इस फिल्म में शाहरुख का कैमियो भी होगा। दोनों करण अर्जुन, कुछ कुछ होता है और हम तुम्हारे हैं सनम जैसी मूवीज में साथ काम कर चुके हैं। फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। फिल्म को लेकर और अपने अपकमिंग प्रोजेक्टस को लेकर सलमान खान ने खास बातचीत की।

टाइगर 3 को लेकर आप कितना उत्साहित हैं और फिल्म की शूटिंग कब तक पूरी होगी?

फिल्म को लेकर की गई बातचीत में सलमान खान ने बताया कि हमने टाइगर की शूटिंग ख़त्म कर ली है यदि छोटा-मोटा शेड्यूल बाकी रहता तो उसे बाद में पूरा किया जाएगा। 

आईफा को लेकर आपकी क्या तैयारी है? क्या आप इसे होस्ट करने वाले हैं?

जिस तरह की योजना बनाई जा रही है उसके मुताबिक मुझे लगता है कि कार्यक्रम को सेगमेंट्स में बांटा जाएगा, जिसके अंतर्गत स्टार्स कार्यक्रम को होस्ट करेंगे और कुछ परफॉर्मेंसेस होंगी। ये काफी बड़ा मौका है। मुझे खुशी होगी अगर मुझे इसे होस्ट करने का मौका दिया जाता है तो। जहां लोगों को सिर्फ कुछ मिनटों का समय मिलता है वहां मैं पूरा समय मौजूद रहूंगा मुझे इस बात की खुशी है। 

आप सिर्फ कार्यक्रम को होस्ट करेंगे या आपकी  परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी?

मैं कार्यक्रम को होस्ट भी करूंगा और परफॉर्मेंस भी दूंगा। जब आप दोनों चीजें करते हैं तो यह बहुत मुश्किल होता है। यूं समझ लीजिए कि इस दौरान मेरी सांसे फूल जाती हैं। जब मैं स्टेज से वापस आता हूं तो फेफड़े एक दूसरे को छू रहे होते हैं मैं इस तरह थक जाता हूं। सांस लेने में तकलीफ होती है पर फिर जब मैं देखता हू़ं कि अपने भारत के ही लोग हैं तो मैं खुश हो जाता हूं। 

सलमान खान ने बताया क्या है साउथ मूवीज के हिट होने का फॉर्मूला

इतने लंबे एक्सपीरियंस के बाद क्या आज भी आप स्टेज पर रिहर्सल के बाद जाते हैं?

जी हां आज भी मैं स्टेज पर रिहर्सल के बाद ही जाता हूं। असल में आप सहनशीलता को बढ़ाने के लिए रिहर्सल करते हैं। आपको वहां बैठे लोगों का भी सम्मान करते हैं जो इतना पैसा खर्च करके आपका शो देखने के लिए आते हैं, तो आपको अपना सबसे अच्छा प्रयास करना होता है। कारण ये है कि अगर इस बार आप अपनी सबसे अच्छी कोशिश नहीं करेंगे तो अगली बार कोई आपको देखने के लिए नहीं आएगा।

शो को होस्ट करते समय संवेदनशीलता कितनी जरूरी है? 

शो के होस्ट के तौर पर आपको संवेदनशील होना ही चाहिए। मैंने 10 का दम होस्ट किया था, स्टार गिल्ड अवार्ड होस्ट किया था और मैंने बिग बॉस भी होस्ट किया था। मैंने 10 का दम होस्ट किया था, स्टार गिल्ड अवार्ड होस्ट किया था और मैंने बिग बॉस भी होस्ट किया था। केवल जब कोई किसी और के साथ बदतमीजी करता है या धमकाता है बस तभी मैं गुस्सा करता हूं। जो लोग शो को देख रहे हैं और जिन को शो में धमकाया जा रहा है, उनकी खातिर मुझे फिर हस्तक्षेप करना पड़ता है। कुछ मौकों पर बिग बॉस में पर्दे के पीछे इतना ज्यादा हुआ है कि मुझे अपनी प्रतिक्रिया देनी पड़ती है, क्योंकि यह टेलीविजन है तो वहां पर वह सब दिखा नहीं सकते हैं, जिस भाषा का प्रयोग वो लोग करते हैं वह दिखाने लायक नहीं होती है। हमेशा ऐसा होता है कि जब वह बहुत ही ज्यादा बदतमीजी के स्तर पर पहुंच जाते हैं तभी वह एक ऐसा समय होता है जब मैं उन्हें समझाता हूं। मैं बिग बॉस हाउस में होस्ट हूं पर मैं उनका भाई बाप नहीं हूं, उनके परिवार का सदस्य नहीं हूं या उनके स्कूल का टीचर यह प्रिंसिपल भी नहीं हूं, तो एक समय के बाद चाहे आप को यह लगे कि मैंने संयम खो दिया पर मुझे जो सही लगता है वह मुझे करना ही होता है और अगले एपिसोड में मैं वापस नॉर्मल हो जाता हूं।

इस बार ईद आपकी किसी भी फिल्म की रिलीज नहीं है इसके पीछे की क्या वजह है?

इस बार की ईदी अजय देवगन की तरफ से है। मैं इस बार क्रिसमस या दिवाली पर कुछ खास लेकर आऊंगा। जो हम ओटीटी पर फिल्में रिलीज करते हैं वे ऐसी होती हैं जो हमें लगती है कि वह ओटीटी के लिए ही हैं और यही हम गलती कर देते हैं, जो फिल्में हमने ओटीटी पर रिलीज कीं उनमें से एक थी ‘राधे’ जो ईद सेलिब्रेशन पर थी। अब थिएटर खुल गए तो हम उसके लिए फिल्म कर रहे हैं।

सलमान आप ओटीटी पर भी कुछ करेंगे?

अभी मेरा ऐसा कोई प्लान नहीं है। अगर कुछ ऐसा मिलता है तो वह बेशक बड़ा रोल होगा नहीं तो नहीं। फिल्हाल ओटीटी के लिए प्रोड्यूस जरूर कर रहा हूं।

साउथ के डायरेक्टर्स क्या साउथ फिल्मों के लिए आपको अप्रोच करते हैं?

नहीं ऐसा नहीं होगा क्योंकि जब साउथ के डायरेक्टर मेरे पास आते हैं तो वह मेरे पास तमिल या तेलुगु फिल्मों के लिए नहीं बल्कि हिंदी फिल्मों के लिए आते हैं।

सलमान आप और शाहरुख एक दूसरे की फिल्मों में गेस्ट अपीयरेंस में आ रहे हैं?

हां पठान में मेरी स्पेशल अपीयरेंस है और शाहरुख टाइगर में स्पेशल अपीयरेंस कर रहे हैं।

क्या लाल सिंह चड्ढा में भी स्पेशल अपीयरेंस में आप नजर आएंगे?

नहीं लाल सिंह चड्ढा में आमिर ही मेन हीरो हैं और आमिर ही स्पेशल अपीयरेंस में है।





Source link

  • Tags
  • Salman Khan
  • बॉलीवुड मूवीजSalman Khan have a cameo in Aamir Khan
  • सलमान खान
  • साउथ मूवी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

मशहूर एक्टर रवि किशन पर टूटा दुखों का पहाड़, बेहद करीबी ने तोड़ा दम

Food for men: खुशहाल मैरिड लाइफ के लिए पुरुष खाएं ये 3 चीजें, मिलेंगे गजब के फायदे