Tuesday, March 1, 2022
Homeसेहतक्या आप हाइपरटेंशन और हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं? जानिए प्राकृतिक...

क्या आप हाइपरटेंशन और हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं? जानिए प्राकृतिक तरीके से कैसे कंट्रोल करें?



आजकल ज्यादातर लोग ब्लड़ प्रेशर की समस्या से परेशान हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है टेंशन, तनाव और अनियमित लाइफस्टाइल. ब्लड प्रेशर लो या हाई रहना दोनों ही सेहत के लिए अच्छा नहीं हैं.  ब्लड़ प्रेशर कम होने का मतलब हैं कि जितने मात्रा में ब्लड़ को दिमाग तक पहुंचना चाहिए, वह नहीं पहुंच पाता है. इससे शरीर में ब्लड़ की कमी होने लगती है. ब्लड़ प्रेशर ज्यादा होने से दिल की बीमारी और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. हालांकि आप खान-पान और लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करके प्राकृतिक तरीके से ब्लड़ प्रेशर को कम कर सकते हैं. जानते हैं कैसे?
 
हाइपरटेंशन की वजह  
जब ब्लड़ लगातार तेजी से ज्यादा मात्रा में, दिमाग में पहुंचने लगता है तो हाइपरटेंशन होता है. भारत में यह बीमारी हर 7 इंसानो में 1 इंसानमें पायी जाने लगी है. कई लोग इसे मामलू समझते हैं , लेकिन इससे दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. हाइपटेंशन के मरीज को हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा रहता है. 


इस तरह घटाएं बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर 


1- शराब न पिएं- शराब पीने से ब्लड़ प्रेशर लेवल एकदम से बढ़ जाता है और वजन भी बढ़ने लगता है. हाइपरटेंशन की एक बड़ी वजह है ड्रिंक करना. अगर आप ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखना चाहते हैं तो शराब न पिएं. इससे आपका शरीर लंबे समय तक स्वस्थ रहेगा.
 
2- डाइट में शामिल करें मैगनीशियम- ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए आप मैगनीशियम रिच फूड शामिल करें. इससे ब्लड़ प्रेशर को घटाने में मदद मिलती है. आप खाने में पालक, केला, दही, बादाम जैसी चीजें शामिल कर सकते हैं. इससे ब्लड़ प्रेशर की समस्या दूर हो जाएगी.  


3- पोटैशियम से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करें- ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए आपको डाइट में पोटैशियम रिच फूड का सेवन करना चाहिए. इससे सोडियम का प्रभाव काम हो जाता है और ब्लड़ प्रेशर घटने लगता है. पोटैशियम के लिए आप खाने में  आलू, संतरा, किशमिश, अंगूर आदि का सेवन करें. 
 
4- धूम्रपान न करें- ब्लड प्रेशर बढ़ने की एक बड़ी वजह धूम्रपान भी है. अगर आप बढ़े हुए ब्लड प्रेशर से परेशान हैं तो स्मोकिंग तुरंत छोड़ दें. धूम्रपान सेहत के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है क्योकि सिगरेट में बहुत तरह की केमिकल होते हैं जो फेफड़ो में जाकर चिपक जाते हैं, इससे सांस लेने में दिक्कत आती है.  धूम्रपान के कारण सांस रुकना और अटैक का खतरा बढ़ जाता है. 
 
5- व्यायाम करें-ब्लड प्रेशर की बीमारी ज्यादातर उन लोगों में होती है जिनका वजन भी ज्यादा होता है. ब्लड प्रेशर की समस्या से बचने के लिए रोजाना व्यायाम करना सबसे जरूरी है. व्यायाम करने से कई तरह के लाभ होते हैं जैसे वजन घटता है, ब्लड प्रेशर लेवल सही रहता है और ज़्यादा मात्रा में शरीर को ऑक्सीजन पहुंचता है.  ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए रोजाना सीढ़ी चढ़ें, डांस करें, साइकिल चलाएं और खूब पैदल चलें. 
 
6- नमक सीमित खाएं-नमक में सोडियम ज्यादा होता है जिससे ब्लड और भी तेजी से लगातर दिमाग तक पहुंचते लगता है. ज्यादा नमक खाने से हाइपरटेंशन की शिकायत होती है. जिनका ब्लड प्रेशर हाई रहता है, उन्हें कम मात्रा में नमक का सेवन करना चाहिए.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: महिला और पुरुष में अलग-अलग हो सकते हैं फेफड़ों की बीमारी के लक्षण, जानिए कैसे रखें लंग्स को हेल्दी?





Source link
  • Tags
  • Abp news
  • BLOOD PRESSURE
  • can drinking lots of water lower blood pressure
  • Diet
  • Fitness
  • food
  • foods to avoid with high blood pressure
  • foods to lower blood pressure
  • Health
  • how to lower blood pressure naturally and quickly
  • Immunity
  • Lifestyle
  • What is the fastest way to lower blood pressure naturally
  • एबीपी न्यूज़।
  • किन चीज़ों का सेवन नहीं करना चाहिए
  • किस तरह से घर बैठे बैठे बिना दवाइयों के ब्लड़ प्रेशर को कम करें
  • क्या तरीके है जिससे ब्लड़ प्रेशर को सही रखा जा सकता हैं
  • बीपी हाई होने पर क्या करना चाहिए
  • बीपी हाई होने पर क्या खाना चाहिए
  • हाई ब्लड़ प्रेशर क्यों होता हैं
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular