Mobile Safety Alert : फोन पुराना या खराब होने पर अक्सर लोग उसे घर में छोड़ देते हैं. कुछ दिन तक वह फोन कबाड़ में पड़ा रहता है इसके बाद घर वाले या हम उसे कबाड़ में, या फिर गली-मुहल्ले में दाल, लहसुन, जीरा और बर्तन बेचने वाले को बेच देते हैं. यह सौदा आपको महंगा भी पड़ सकता है. दरअसल इस तरह के फोन आगे मोबाइल मार्केट में जाते हैं और वहां हैकर्स आपके फोन का डेटा निकालकर उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे कई मामले सामने भी आए हैं. अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर जरूरी है. हम आपको बता रहे हैं कैसे आप इससे बच सकते हैं.
क्या-क्या चुराते हैं ठग
इस तरह के फोन से ठग आपकी फोटो, उसमें मौजूद वीडियो, सोशल मीडिया डिटेल व अन्य पर्सनल डेटा चुरा लेते हैं. इसके बाद उसके जरिए वह आपको ब्लैकमेल भी कर सकते हैं.
इस तरह होती है गड़बड़ी
साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक, फोन के खराब होने के बाद भी उसमें मौजूद डेटा उसकी ड्राइव में सही सलामत रहता है. जब वह मोबाइल ठीक होकर ऑन होता है तो उसमें मौजूद सारा डेटा ठगों के हाथ लग जाता है.
इन बातों का रखें ध्यान
एक्सपर्ट के अनुसार, इस तरह के मामलों में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत होती है. जरा सी लापरवाही उन पर भारी पड़ सकती है. आइए जानते हैं कैसे इस तरह के मामलों से बचा जा सकता है.
- मोबाइल पुराना हो गया है और आप उसे बदलना चाह रहे हैं तो नए फोन पर जाते ही पुराने फोन का डेटा जरूर डिलीट कर दें. आपको इसके लिए फैक्ट्री रीसेट का ऑप्शन चुनना चाहिए. इससे फोन में कुछ भी नहीं बचेगा.
- अगर फोन खराब हो गया है और आप उसका डेटा डिलीट नहीं कर पा रहे हैं तो उस फोन को बेचने से बचें. उसे घर में ही संभालकर रख दें. या फिर अगर आप ठीक कराने की स्थित में हैं तो उसे ठीक कराके डेटा डिलीट करें और फिर बेचें.
- आजकल कई ऐसी कंपनियां हैं जो ई-वेस्ट लेती हैं. आप ऐसे फोन को इधर उधर बेचने से अच्छा इन कंपनियों को दे दें. ये कंपनियां ई-वेस्ट को नष्ट करती हैं. इससे आपका डेटा गलत हाथों में नहीं जाएगा. हालांकि कंपनी का चयन ठीक से करें.
- बच्चों के हाथों में भी ऐसे पुराने फोन देने से आपको बचना चाहिए. कई बार बच्चे खेलते खेलते इसे फेंक देते हैं. बाद में ये फोन किसी अनजान शख्स के हाथ में लग सकता है और वह इसका मिसयूज कर सकता है.
- फोन बेचते वक्त उसमें से जीमेल, फेसबुक, इंस्टाग्राम व अन्य दूसरे अकाउंट से लॉगआउट जरूर करें.
ये भी पढ़ें
Realme ने 200 एक्सक्लूसिव स्टोर्स किए शुरू, कंपनी का ऑफलाइन मौजूदगी बढ़ाने पर फोकस
Source link