Wednesday, January 5, 2022
Homeटेक्नोलॉजीक्या आप जानते हैं iPhone में जलने वाले ग्रीन और ऑरेंज डॉट...

क्या आप जानते हैं iPhone में जलने वाले ग्रीन और ऑरेंज डॉट का मतलब, सेफ्टी के लिए जरूरी


iPhone Hidden Feature : अगर आप आईफोन (iPhone) यूज करते हैं तो आपने फोन के नॉच (Notch) के बगल में ऑरेंज (Orange) और ग्रीन (Green) कलर के डॉट को जलते देखा होगा. हालांकि शायद ही आपने कभी ये जानने की कोशिश की होगी कि अलग-अलग रंग (Color) के इन दोनों डॉट का क्या मतलब है और ये क्यों जलते हैं. चलिए आज हम आपको बता रहे हैं आखिर क्या है इन दोनों डॉट का राज और कैसे ये आपके फोन की सिक्योरिटी (Security) से जुड़े हुए हैं.

ऑरेंज डॉट के जलने का मतलब

अगर आपके आईफोन (iPhone) में ऑरेंज डॉट जल रहा है तो इसका मतलब है कि एक या उससे अधिक ऐप (App) आपके डिवाइस (Device) के माइक्रोफोन (Microphone) का यूज कर रहे हैं. जब कभी आप सिरी वॉयस कमांड (Siri Voice Commands), नोट्स रिकॉर्डिंग (Notes Recording), कैमरे से वीडियो (Video) बनाना या फिर क्लबहाउस ऑडियो रूम (Clubhouse Audio Room) का इस्तेमाल करते होंगे तो ये ऑरेंज डॉट आपको जलता दिखेगा. ऐसे में यह एक तरह से अलर्ट है. अगर आप ऐसा कोई ऐप यूज नहीं कर रहे हैं, लेकिन फिर भी ये डॉट जले तो समझ लीजिए कि कोई ऐप आपके माइक्रोफोन को यूज करके चीजें रिकॉर्ड कर रहा है.

ये भी पढ़ें : Gmail Trick : अनचाहे मेल से हैं परेशान तो अपनाएं ये ट्रिक, Gmail खुद डिलीट कर देगा ऐसे मेल

ग्रीन डॉट जलने का मतलब

अगर आपके आईफोन (iPhone) में ग्रीन डॉट जलता दिखे तो इसका मतलब है कि एक या उससे ज्यादा ऐप आपके फोन के कैमरे का यूज कर रहे हैं. यहां ये भी समझना होगा कि कैमरे (Camera) का यूज अगर हो रहा है तो इसका मतलब है कि माइक्रोफोन (Microphone) भी उसके साथ इस्तेमाल किया जा रहा है. इस स्थिति में अलग से ऑरेंज लाइट नहीं जलेगी. यहां ग्रीन लाइट ही दोनों चीजों के इस्तेमाल का इंडिकेटर होगा. अगर आप इस लाइट पर ध्यान देंगे तो आराम से समझ पाएंगे कि कोई आपके फोन (Phone) में सेंधमारी तो नहीं कर रहा है.

ये भी पढ़ें : Bulli Bai: क्या है Bulli Bai App और क्यों हो रही है इसकी देश में इतनी चर्चा?

ऐसा हो तो क्या करें

अगर आप ऐसा कोई ऐप (App) यूज नहीं कर रहे जिसमें माइक्रोफोन (Microphone) या कैमरे को एक्सेस (Camera Access) मिला है और फिर भी ये लाइट्स जल रहीं हैं तो अगर ऐसा कोई ऐप आपने ओपन नहीं कर रखा है और फिर भी यह लाइट जल रही है तो फौरन आपको अलर्ट (Alert) होने की जरूरत है. कुछ सेटिंग (iPhone Setting) चेंज करके आप माइक्रोफोन और कैमरे का एक्सेस रोक सकते हैं. आप इस तरह सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं.

  • सबसे पहले फोन की सेटिंग (Phone Setting) में जाएं.
  • इसके बाद आपको प्राइवेसी (Privacy) के ऑप्शन पर जाना है.
  • प्राइवेसी सेक्शन में आपको कैमरा (Camera) और माइक्रोफोन के परमीशन (Permission) वाला टैब दिखेगा.
  • आपको कैमरा (Camera) और माइक्रोफोन (Microphone) दोनों की ही परमीशन को ऑफ करना है.

ऐसे करें पता कौनसा ऐप कर रहा जासूसी

आईफोन (iPhone) में ये पता करना बेहद आसान है कि कौनसा ऐप आपकी जासूसी (Spy) कर रहा है. इसके लिए आपको फोन की स्क्रीन (Screen) के टॉप पर दाईं ओर से फिंगर नीचे ड्रैग करना है. इसके बाद आपको कंट्रोल सेंटर (Control Centre) दिखेगा. कंट्रोल सेंटर के टॉप पर आपको परमीशन टाइप (Permission) का ऑप्शन दिखेगा. इसमें कैमरा और माइक्रोफोन भी होगा. साथ ही यह भी जानकारी होगी कि कौनसा ऐप किस चीज को एक्सेस कर रहा है.   



Source link

  • Tags
  • Apple
  • Apple ID
  • how to open iphone 13 pro max
  • iOS 15
  • iPad new features
  • iPhone
  • iPhone 12
  • iphone 12 features
  • iphone 12 price
  • iphone 13
  • iPhone 13 price
  • iphone 13 pro max
  • iPhone 13 Pro Max Camera
  • iPhone 13 pro max features
  • iphone 13 pro max price
  • iphone 13 pro max screen size
  • iPhone 13 Specifications
  • iPhone 14
  • iphone features
  • iPhone Offer
  • iPhone Secret Feature
  • iPhone Secrets
  • iPhone the live listen
  • iPhone Tips
  • iPhone Unique Features
  • iphone update
  • latest tech news
  • smartphone
  • आईओएस 15
  • आईपैड के फीचर्स
  • आईफोन
  • आईफोन 12
  • आईफोन 12 की कीमत
  • आईफोन 12 की खासियत
  • आईफोन 13
  • आईफोन 13 प्रो मैक्स
  • आईफोन 13 प्रो मैक्स का कैमरा
  • आईफोन 13 प्रो मैक्स का स्क्रीन साइज
  • आईफोन 13 प्रो मैक्स की कीमत
  • आईफोन 13 प्रो मैक्स के फीचर्स
  • आईफोन 13 प्रो मैक्स को कैसे खोलें
  • आईफोन 13 मिनी
  • आईफोन 14 की लॉन्चिंग कब
  • आईफोन अपडेट
  • आईफोन एक्सआर
  • आईफोन एक्सआर का कैमरा
  • आईफोन एक्सआर की कीमत
  • आईफोन एक्सआर की खासियत
  • आईफोन ऑफर
  • आईफोन के यूनिक फीचर
  • आईफोन के सीक्रेट फीचर
  • आईफोन के सीक्रेट्स
  • आईफोन टिप्स
  • आईफोन ट्रिक
  • आईफोन से करें जासूसी
  • आईफोन-13 की कीमत
  • आईफोन-13 की खासियत
  • ऐप्पल
  • ऐप्पल आईडी
  • लेटेस्ट टेक न्यूज
  • स्मार्टफोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular