iPhone Hidden Features: आईफोन (iPhone) दुनिया का सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन (Smartphone) ब्रैंड है. इस फोन को लेकर लोगों में अलग ही क्रेज रहता है. आईफोन (iPhone) में तमाम ऐसे फीचर्स (Features) होते हैं जो दूसरे मोबाइल (Mobile) में नहीं मिलते. ये भी एक वजह है कि इसकी इतनी डिमांड (Demand) रहती है. इसके यूजर्स इन फीचर्स का जमकर इस्तेमाल भी करते हैं, लेकिन इस फोन में कई ऐसे भी कमाल के फीचर्स हैं जिनकी जानकारी बहुत कम लोगों को होती है. आज हम आपको बताने वाले हैं आईफोन में मौजूद ऐसे ही फीचर्स के बारे में जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं.
1. नोट्स ऐप से स्कैन कर सकते हैं डॉक्युमेंट्स
आईफोन यूज करने वाले बहुत कम लोगों को इस फीचर के बारे में पता होगा. अधिकतर लोग अपने फोन से डॉक्युमेंट्स स्कैन (Documents Scan) करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड (Download) करते हैं. यहां हम आपको बता दें कि फोन में दिए गए नोट्स ऐप (Notes App) से ही आप बेहतर क्वॉलिटी में डॉक्युमेंट्स को स्कैन करके भेज सकते हैं.
2. ईमेल छिपाएं
इस कमाल के फीचर को iOS 15 अपडेट में जोड़ा गया है. इसके बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा. दरअसल Hide My Email फीचर के तहत आपको किसी भी कंपनी या संगठन के साथ अपनी ओरिजन ईमेल आईडी (Email ID) की जगह ‘बर्नर’ ईमेल अकाउंट शेयर करने का ऑप्शन मिलता है. इसके बाद आपको उनके द्वारा भेजे गए मेल इनबॉक्स में सुरक्षित रूप से मिलते रहते हैं. इस तरह आपका काम भी होता रहेगा और जरूरत पड़ने पर आप उस कंपनी से मिलने वाले ईमेल को ऑप्टआउट भी कर सकते हैं.
3. टॉप बार पर टैप करके पहले पेज पर जाएं
जब हम फोन में ही कोई लंबा आर्टिकल या पीडीएफ फॉर्म में उपलब्ध बुक को पढ़ रहे होते हैं, इस दौरान कई बार ऐसा होता है कि हमें पहले पेज पर जाना होता है, लेकिन हम बहुत नीचे होते हैं. स्क्रॉल करते हुए एक-एक पेज को क्रॉस करके टॉप पर जाना काफी जटिल काम लगता है. इस समस्या के समाधान के लिए आईफोन में गजब का फीचर है. फोन के टॉप पर अगर एक बार टैप करते हैं तो सीधे आप उस आर्टिकल या बुक के पहले पेज पर पहुंच जाएंगे.
4. हार्डवेयर म्यूट स्विच
अगर आपको लगातार अपने फोन को साइलेंट (Silent) रखने की आदत है, तो आप आईफोन (iPhone) में मौजूद इस फीचर की कीमत की कल्पना नहीं कर सकते. इस फीचर के तहत कलर इंडिकेटर के साथ iPhone का हार्डवेयर म्यूट स्विच (Hardware Mute Switch) आपको आसानी से साइलेंट रहते हुए भी आपको कॉल (Call) के बारे में बता देता है. इससे किसी महत्वपूर्ण मीटिंग में किसी को भी कोई डिस्टर्बेंस नहीं होगी.
5. कर सकते हैं जासूसी
आपको थोड़ी हैरानी हो रही होगी, लेकिन इस फोन में एक ऐसा फीचर है जिससे आप एक कमरे में हो रही बातों को दूसरे कमरे में रहकर भी सुन सकते हैं. आईफोन में मौजूद इस सीक्रेट फीचर का नाम The Live Listen है. इस सीक्रेट फीचर (iPhone Secret Feature) को आप आईफोन के अलावा आईपैड (iPad) और आईपोड (iPod) में भी यूज कर सकते हैं.