Latest Best App in Playstore : स्मार्टफोन (SmartPhone) के आने से लोगों की लाइफस्टाइल (Lifestyle) में काफी बदलाव आया. इस फोन ने कई काम आसान बना दिए. कुल मिलाकर आज के टाइम में ऐप (Mobile App) का खास महत्व है. गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर ऐप की भरमार है. इन सबके बीच कुछ नए ऐप भी आते रहते हैं और लोगों के बीच जल्दी ही पॉपुलर हो जाते हैं. आज हम आपको बताएंगे अलग-अलग कैटेगरी के कुछ ऐसे ऐप के बारे में जो लोकल हैं और काफी फेमस हैं. गूगल (Google) ने इन्हें बेस्ट लोकल ऐप की कैटेगरी में शामिल किया है.
1. HOTSTEP
अगर आप फिटनेस (Fitness) पर ध्यान देते हैं और डांस (Dance) करना भी पसंद है तो यह ऐप आपके लिए खास हो सकता है. इसे कोरोना काल में उतारा गया था. इस ऐप के फाउंडर विनय खंडेलवाल (Vinay Khandelval ) हैं। लॉन्चिंग के शुरू के ही तीन महीनों में ही इस ऐप ने 200 पर्सेंट से ज्यादा की वृद्धि हासिल की. इस ऐप पर आम मस्ती के साथ-साथ ट्यूटोरियल और लाइव सेशंस में भी जुड़ सकते हैं. आप यहां एक्सपर्ट ट्रेनर से कम दाम में डांस सीख सकते हैं. कंपनी का दावा है कि 25 से ज्यादा देशों में इसके यूजर्स हैं.
ये भी पढ़ें : Paytm Tap To Pay: बिना ऐप खोले कैसे करें पेटीएम से पेमेंट, ये है सेटअप करने का पूरा प्रोसेस
2. Evolve
लोगों को मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए इस हेल्थ टेक ऐप (Health Tech App) की शुरुआत 2021 में की गई थी. यह ऐप इंटरफेस मेंटल हेल्थ केस में भी काफी कारगर है. इस ऐप पर इंटरेक्टिव विहेवियरल थेरेपी की सुविधा भी मिलती है, जो मेंटल हेल्थ को ठीक करने में काफी मदद करता है. इस ऐप के अभी दुनियाभर में करीब 1 लाख यूजर्स हैं.
3. SORTIZY
क्या आपको खाना (Food) बनाने का शौक है और आप कुछ नया ट्राई करते रहने में यकीन रखते हैं तो यह ऐप आप बेहतरीन है. इस ऐप पर न सिर्फ खाना बनाना सिखाया जाता है, बल्कि इससे आप अपने किचन (kitchen) को भी अलग-अलग तरह से सजाने के तरीके भी सीख सकते हैं. आपको इस ऐप पर कई खानों की रेसिपी मिल जाएगी. ये तो बात है किचन और खाना बनाने की. यह ऐप किचन से जुड़े सामान को खरीदने में भी मदद करता है. इस ऐप के को-फाउंडर नितिन गुप्ता हैं. वह कहते हैं कि यह ऐप इंडिया में आज लगभग हर किचन का अहम हिस्सा बन चुका है.
ये भी पढ़ें : Instagram New Feature: अब Instagram रील्स पर बना सकेंगे 90 सेकेंड का वीडियो, जल्द रिलीज होगा नया फीचर
4. jumping Minds
यह ऐप भी तेजी से पॉपुलर हो रहा है. यह ऐप मेंटल हेल्थ (Mental Health) और वेलनेस के लिए ग्लोबल स्तर काम कर रहा है. एक्सपर्ट इसे पहला डीप टेक मेंटल हेल्थ एंड वेलनेस इकोसिस्टम ऐप बताते हैं. अभी तक का जो डेटा सामने आया है, उसके हिसाब से इस ऐप से ज्यादातर ऐसे लोग जुड़े हैं जो मेंटल हेल्थ से पीड़ित थे. यह ऐप 1 बिलियन से भी ज्यादा लोगों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आने के लक्ष्य के साथ काम कर रहा है. अभी इस ऐप से करीब 1 लाख लोग जुड़े हैं, जबकि करीब 35 मिलियन ब्रैंड तक भी इसकी रीच है.
5. Being App
आज के टाइम में मेंटल हेल्थ एक बड़ी परेशानी है. इस ऐप की लॉन्चिंग इसी दिक्कत को दूर करने के लिए की गई थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोट के मुताबिक मौजूदा समय में इंडिया में करीब 8 बिलियन लोग मेंटल हेल्थ की समस्या से जूझ रहे हैं. being के को-फाउंडर और सीईओ वरुण गांधी के मुताबिक, being ऐप पर बच्चों को सेल्फ थेरेपी प्लेटफॉर्म के यूज में काफी मदद मिलती है. यह ऐप वर्ष 2030 तक अपने साथ 1 बिलियन लोगों की जोड़ने का लक्षय रखता है.