Tuesday, April 12, 2022
Homeलाइफस्टाइलक्या आपका बच्चा भी बस से स्कूल जाता है? जान लें बस...

क्या आपका बच्चा भी बस से स्कूल जाता है? जान लें बस में सुरक्षा से जुड़े ये नियम


कोरोना के केस कम होने के बाद अब बच्चों के स्कूल खुल गए हैं. पिछले 2 साल से बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे. ऐसे में बहुत सारे बच्चे इस साल पहली बार स्कूल जा रहे हैं. जिसकी वजह से बच्चों को थोड़ा घुलने-मिलने में परेशानी हो रही है. बहुत सारे माता-पिता अपने बच्चों को बस से स्कूल भेजते हैं ऐसे में आपके बच्चे को बस में सफर करने के दौरान सुरक्षा के नियमों के बारे में पता होना चाहिए. हालांकि बसों में स्कूल की ओर से स्टाफ साथ में रहता है, लेकिन कई बार 1-2 लोगों को स्टाफ पूरी बस के बच्चों का ख्याल नहीं रख पाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बच्चे को बस में चढ़ने-उतरने और बैठने के नियम बता दें. जो माता पिता पहली बार बच्चों को स्कूल भेज रहे हैं उन्हें इस बारे में जरूर चिंता सताती होगी कि हमारा बच्चा सुरक्षित घर तक पहुंच जाए. ऐसे में आप अपने बच्चे को सतर्क रहने और बस सुरक्षा से जुड़े नियमों का हमेशा पालन करने के लिए कहें.

बस में चढ़ने के नियम

1- आप बच्चे को बता दें कि अपनी सभी जरूरी चीजें पहले ही बैग में रख लें, ताकि बस में चढ़ते वक्त कोई हड़बड़ी न हो. 
2- बच्चे को सड़क पर हमेशा फुटपाथ पर चलने के लिए कहें. ज्यादा छोटा बच्चा है तो बस स्टॉप तक आप खुद छोड़ें और लें.
3- बच्चों को रोड सेफ्टी के नियम सिखाएं और बताएं कि हमेशा उन्हें इसका पालन करना है. 
4- बस आने से पहले गेट पर पहुंच जाएं, जिससे बस पकड़ने के लिए भागना न पड़े. 
5- बच्चे को बस में चढ़ते वक्त सतर्क रहने के लिए कहें. 

बस के अंदर कैसे व्यवहार करें 

1- बच्च को बताएं कि बस के चलने से पहले अपनी सीट पर बैठ जाएं.
2- हमेशा बस जिस ओर जा रही है उस तरफ मुंह करके ही बैठें. उल्टा बैठने पर बस के ब्रेक लगाने पर आप गिर सकते हैं.
3- बच्चों को समझाएं कि बस शोर नहीं करें. इससे बस ड्राइवर का ध्यान भंग हो सकता है और एक्सीडेंट हो सकता है.
4- अगर आपको बस के ड्राइवर से कुछ कहना है तो हमेशा बस के रुकने के बाद ही बात करें. 
5- बच्चों को बस में नहीं खाने-पीने की सलाह दें. इससे बस में गंदगी हो सकती है.
6- बच्चों को समझाएं कि बस की विंडो से बाहर हाथ, मुंह या कोई सामान न निकालें. इससे चोट लग सकती है.

बस से उतरने के नियम

1- बच्चे  को बताएं कि हमेशा बस के रुकने के बाद ही अपनी सीट से खड़े हों और नीचें उतरें. 
2- जब भी बस से नीचे उतरें हमेशा बस का हैंडल पकड़कर रखें.
3- हड़बड़ी न मचाएं, पहले आगे वाले बच्चों को उतरने दें फिर अपनी बारी पर नीचे उतरें.
4- बस से उतरते वक्त स्कूल बैग, बेल्ट या कपड़े से बस की रेलिंग को न पकड़ें. इससे आप अचानक से गिर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना के नए वेरिएंट XE से बचना है तो बूस्ट करें अपनी इम्यूनिटी



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • bus rules for passengers
  • child care
  • Health
  • Lifestyle
  • Parenting Tips
  • precautions while boarding a bus or getting down from it
  • school bus etiquette
  • school bus rules for students
  • school bus safety rules for kindergarten
  • school bus safety rules india
  • school bus safety rules pictures
  • What are the 5 safety rules in school
  • What is the safest way to sit on a school bus
  • What should students do while riding the bus
  • What should you never do with a school bus
  • write two safety rules while travelling in a bus
  • एबीपी न्यूज़
  • छोटे बच्चों को स्कूल कैसे भेजे
  • विद्यालय आपदा प्रबंधन योजना बनाने का तरीका
  • स्कूल पर सुरक्षा के नियम
  • स्कूल बस की स्वच्छता व सुरक्षित यात्रा करने के लिए आप क्या सावधानियाँ रखेंगे
  • स्कूल बस के सुरक्षा नियम
  • स्कूल बस में चढ़ने उतरने के नियम
  • स्कूल में सुरक्षा उपाय क्या है
  • स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बाल सुरक्षा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular