Relationship Tips in Hindi: पुराना प्यार अगर एक बार फिर कॉन्टेक्ट करने की कोशिश करे तो समझ नहीं आता है कि उसके साथ कैसे पेश आना है. आपका एक्स अचानक मैसेज कर दे तो दिल में खुशी के तार बजने लगते हैं. कुछ लोग अपने मन से ही इस बात का अंदाजा लगा लेते हैं कि शायद वो आपको भूल नहीं पाया है और इसलिए मैसेज कर रहा है. आप फिर से उन यादों में खोने लगते हैं, जो सालों पहले पीछे छोड़ आए थे. हालांकि एक्स पार्टनर (Ex Partner) के मैसेज आने की कई वजहें हो सकती हैं जो आपको जाननी जरूरी है.
नाराजगी दिखाने की कोशिश- हो सकता है कि आपका एक्स बार-बार मैसेज करके आपको पुराने प्यार की याद दिलाने की कोशिश कर रहा हो. हालांकि ये भी हो सकता है उनकी तरफ से प्यार नहीं ब्रेकअप के बाद गुस्से वाला मामला हो. वो ब्रेकअप (Breakup) के बाद दिल में छिपी नाराजगी आप तक पहुंचाने की कोशिश में हो. हो सकता है वो बस आपसे अपना गुस्सा और नाराजगी जताने के लिए ही कॉन्टेक्ट कर रहे हों. वो अपने दिल का बोझ आप पर उतारने के लिए आपसे संपर्क कर रहे हों.
गलती मानने के लिए- एक्स पार्टनर के बार-बार मैसेज करने की वजह उनका अपनी गलती स्वीकार करने की कोशिश करना भी हो सकता है. ब्रेकअप के समय किसी वजह से अपनी गलती स्वीकार नहीं करने वाले लोगों के मन में एक पछतावा रह जाता है. हो सकता है कि इस बार वो अपनी गलती के पीछे का कारण या फिर ब्रेकअप की वजह बताने के लिए कॉन्टेक्ट कर रहे हों.
हाल-चाल लेने के लिए- ऐसा भी नहीं है कि हर बार एक्स पार्टनर सिर्फ किसी न किसी मकसद से ही आपसे कॉन्टेक्ट (Contact) करे. इसके पीछे आपका हाल-चाल लेने की वजह भी हो सकती है. इसलिए उनके अभी भी मैसेज करने को हमेशा संदेह से ना देखें. ये एक आम सा आपका हालचाल लेने वाला मैसेज भी हो सकता है.
अकेलेपन से परेशान- हो सकता है कि ब्रेकअप के बाद वो आपकी तरह जिंदगी में आगे ना बढ़ पाए हों. आपको अक्सर मैसेज करने के पीछे आपके एक्स का अकेलापन भी हो सकता है. हो सकता है वो अपने अकेलेपन की वजह से ही आपको याद करते हों. ऐसे में उन्हें नजरअंदाज करने की बजाय समझदारी से समझाएं कि अब आपके रास्ते अलग हो चुके हैं.
Relationship Tips: रिलेशनशिप को रखना है खुशहाल तो नए साल में छोड़ दें ये आदतें
Relationship Tips: महिलाओं का दिल जीत लेती हैं पुरुषों की ये 4 सिंपल बातें, आप भी जानें ये राज