Coronavirus: देश और दुनिया में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए वैक्सीन को काफी कारगर हथियार माना जा रहा है. इस बीच सामने आया है कि फाइजर-बायोनटेक या मॉडर्ना जैसी एमआरएनए वैक्सीन (mRNA Vaccine) की तीसरी खुराक मिलने के चार महीने बाद गंभीर कोविड-19 बीमारी के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) कम होने लगती है. यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के एक अध्ययन में यह दावा किया गया है.
अध्ययन के अनुसार, डेल्टा और ओमिक्रोन (Omicron) दोनों वेरिएंट्स की लहर के दौरान समान रूप से कमजोर प्रतिरक्षा देखी गई थी कि दूसरी खुराक के बाद एमआरएनए टीका प्रभावशीलता आखिर कैसे कम हो जाती है. स्टडी में पाया गया कि हालांकि समय के साथ सुरक्षा कम जरूर होती गई, मगर तीसरी खुराक अभी भी कोविड-19 के साथ गंभीर बीमारी को रोकने में अत्यधिक प्रभावी है.
कम हो जाती है प्रभावशीलता
इंडियाना यूनिवर्सिटी के सह-लेखक ब्रायन डिक्सन ने कहा, बूस्टर शॉट सहित एमआरएनए के टीके बहुत प्रभावी हैं, लेकिन समय के साथ प्रभावशीलता कम हो जाती है. उन्होंने कहा, हमारे निष्कर्ष बताते हैं कि विशेष रूप से उच्च जोखिम वाली आबादी के लिए कोविड-19 के खिलाफ सुरक्षा बनाए रखने के लिए अतिरिक्त खुराक आवश्यक हो सकती है. कुल मिलाकर, अध्ययन में बताया गया है कि एमआरएनए वैक्सीन की दूसरी और तीसरी खुराक वाले व्यक्तियों को आपातकालीन विभाग/तत्काल देखभाल (ईडी/यूसी) के दौरे या विजिट (ऐसे लक्षण जिनमें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं हो सकती है) की तुलना में अस्पताल में भर्ती होने (गंभीर बीमारी) से अधिक सुरक्षा है.
डेल्टा अवधि की तुलना में ओमिक्रोन अवधि के दौरान वैक्सीन प्रभावशीलता भी समग्र रूप से कम रही. बूस्टर मिलने के पहले दो महीनों के भीतर ईडी/यूसी दौरों के खिलाफ टीके की प्रभावशीलता 97 प्रतिशत से घटकर चार महीने या उससे अधिक समय में डेल्टा-प्रमुख अवधि के दौरान 89 प्रतिशत प्रभावशीलता हो गई. ओमिक्रोन-प्रमुख अवधि के दौरान ईडी/यूसी विजिट्स के खिलाफ टीके की प्रभावशीलता तीसरी खुराक के बाद पहले दो महीनों के दौरान 87 प्रतिशत थी, तीसरी खुराक के बाद चार महीनों में घटकर 66 प्रतिशत हो गई.
तीसरी खुराक के बाद, डेल्टा वेरिएंट से जुड़े अस्पताल में भर्ती होने से सुरक्षा दो महीने के भीतर 96 प्रतिशत से घटकर चार महीने या उससे अधिक समय के बाद 76 प्रतिशत हो गई. पहले दो महीनों के दौरान ओमिक्रोन वेरिएंट से जुड़े अस्पताल में भर्ती होने के खिलाफ वैक्सीन की प्रभावशीलता 91 प्रतिशत रही, जो चार महीनों में घटकर 78 प्रतिशत हो गई.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें:
Health Tips: अब नहीं लगेगा एक भी पैसा, इस ट्रिक से Free में बढ़ाएं अपनी इम्यूनिटी
Health Tips: बाल धोते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो होने लगेंगे डैमेज
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )