Saturday, January 15, 2022
Homeसेहतकोविड-19 के हल्के लक्षण भी बन सकते हैं घातक, बिल्कुल न करें...

कोविड-19 के हल्के लक्षण भी बन सकते हैं घातक, बिल्कुल न करें ये 4 गलतियां


Covid-19 Case: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना वायरस के कारण हर रोज देश में लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के बचाव के लिए किए जाने वाले उपाय काफी जरूरी हैं. कोरोना वायरस से बचाव के लिए फेस मास्क लगाना और हाथों को सैनिटाइज करना काफी अहम माना गया है. वहीं कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोग कई बार इस वायरस को हल्के में ले लेते हैं, जिसके कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है.

लोगों की कुछ गलतियां कोरोना वायरस के हल्के संक्रमण को भी घातक बना सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि वो कौनसी गलतियां है जो लोग अक्सर कर देते हैं, जिसके कारण कोरोना के हल्के लक्षण भी काफी हावी हो जाते हैं और नुकसान पहुंचाते हैं.

1. जब भी आपको कोरोना हो तो हल्के लक्षण के बावजूद कोविड के जानकार डॉक्टर्स से ही सलाह लें. कई बार गलत सलाह लेने और कोरोना के हल्के लक्षणों को इग्नोर करना भारी पड़ जाता है.

2. कोरोना वायरस को लेकर जागरूक रहें. कोरोना जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत अपनी कोविड जांच करवाएं. कई बार लोग इन लक्षणों को हल्के में ले लेते हैं और कोविड जांच नहीं करवाते हैं, जिसके कारण बाद में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. देरी से टेस्टिंग करवाने से एक हेल्दी इंसान भी गंभीर लक्षणों की चपेट में आ जाता है.

3. कोरोना के लक्षण दिखते ही खुद को आइसोलेट कर लें. कई बार लोग कोविड जांच के बाद रिपोर्ट आने का इंतजार करते हैं और खुद को आइसोलेट नहीं करते, जिसके कारण यह रोग अन्य लोगों में भी फैल सकता है.

Omicron Variant Alert: Covid-19 के दौरान शरीर में Oxygen लेवल को ठीक रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स, नहीं होंगे संक्रमित

4. कई लोग कोरोना संक्रमित होने के बाद खुद ही खांसी, जुकाम, बुखार आदि की दवाई लेने लग जाते हैं. दवाइयों की जानकारी के अभाव में कई बार हल्के लक्षण भी गंभीर हो जाते हैं. ऐसे में डॉक्टर्स की सलाह पर ही दवाइयों का सेवन करें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular