Saturday, April 2, 2022
Homeसेहतकोल्ड ड्रिंक और खाने में मिलाए जाने वाले आर्टिफिशियल स्वीटनर से 13%...

कोल्ड ड्रिंक और खाने में मिलाए जाने वाले आर्टिफिशियल स्वीटनर से 13% तक कैंसर का खतरा – स्टडी


Artificial sweeteners in food-drink raise risk of cancers : आजकल की लाइफस्टाइल में हम खान-पान को लेकर अक्सर लापरवाही बरतते हैं. अगर हम नोटिस करें तो हमें बाजार आधारित खाने की कई ऐसी बुरी चीजों की आदत लग चुकी है, जो हमारी सेहत के लिए काफी नुकासानदायक होती है. रोजाना के खान-पान में ही हम कई तरह से आर्टिफिशियल स्वीटनर (artificial sweetener) वाली चीजों का सेवन कर लेते हैं. जैसे, कोल्ड ड्रिंक, दही (योगर्ट) और चीज. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस तरह का आर्टिफिशिय स्वीटनर हमारे शरीर में कैंसर जैसे घातक रोग का कारण भी बन सकता है? डेली मेल (Daily Mail) में छपी न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, कृत्रिम स्वीटनर (Artificial Sweetener) वाली चीजों का सेवन करने वालों में तकरीबन 13% तक कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. अक्सर कोल्ड ड्रिंक का स्वाद बढ़ाने के लिए उसमे मिठास मिलाई जाती है, लेकिन इससे कैंसर जनित रोग होने की आशंका अधिक हो जाती है. फ्रेंच नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ (French National Institute for Health) के एक्सपर्ट्स ने ये स्टडी तकरीबन 1 लाख लोगों पर की है, जिनकी औसत उम्र 42 साल थी, इसमें एक तिहाई महिलाओं को शामिल किया गया था.

इस स्टडी के दौरान 8 साल तक एक्सपर्ट्स ने इनके (1 लाख लोगों) खान-पान की पड़ताल की है. सबसे ज्यादा खतरनाक स्वीटनर एस्पारटेम (aspartame) और एसलफेम-के (acesulfame-K) है जो कि इंग्लैंड में कोल्ड ड्रिंक, दही और चीज मिलाया जाता है.

स्टडी में क्या निकला
इस रिसर्च में सामने आया कि 37% लोग सब जानते हुए भी प्रतिदिन एक बार आर्टिफिशियल स्वीटनर (Artificial Sweetener) का यूज करते हैं. इसका परिणाम ये रहा है कि स्टडी के अंत तक 3358 लोगों को कैंसर हो गया. इनकी उम्र औसतन 59 साल थी. इसमें सबसे ज्यादा 22% यानी 2032 लोगों को मोटापे का कैंसर हुआ. वहीं 982 लोग ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो गए. 403 लोग प्रोस्टैट कैंसर से पीड़ित हुए. एस्पारटेम और एसउलफेम-के में 200 गुना तक ज्यादा मिठास होती है.

यह भी पढ़ें- खराब मूड भी हो सकता है अर्ली एजिंग के लिए जिम्मेदार, बेहतर स्किन के लिए खुलकर हंसना है जरूरी

कैंसर रिसर्च यूके (Cancer Research UK) में सीनियर हेल्थ इंफॉर्मेशन मैनेजर, फियोना ओसगुण (Fiona Osgun) के अनुसार कृत्रिम स्वीटनर (Artificial Sweetener)  और कैंसर (Cancer) में कोई संबंध है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे इसका कारण बनते हैं या लोगों को उनसे बचने की जरूरत है. ‘हम जो खाते और पीते हैं, वह हमारे आहार के एक तत्व से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है – इसलिए अधिक फल, सब्जियां और साबुत अनाज खाने में लें. और लाल और संसाधित मांस (Red and processed meats) और हाई फैट, शुगर और नमक को कम करें.’

यह भी पढ़ें- गर्मी की रातों में हार्ट डिजीज से होने वाली मौतें ज्यादा, पुरुषों को अधिक खतरा – स्टडी

कौन लेता है ज्यादा आर्टिफिशियल स्वीटनर?
लंदन के किंग्स कॉलेज (Kings College London) के प्रोफेसर टॉम सैंडर्स (Tom Sanders) कहते हैं कि जो महिलाएं मोटापे से ग्रस्त हैं या जिनमें वजन बढ़ने की प्रवृति है, वे आर्टिफिशियल स्वीटनर का उपयोग ज्यादा करती हैं. और ये इस स्टडी के निष्कर्षों की वैधता को सीमित करता है क्योंकि सांख्यिकीय विश्लेषण (statistical analysis) में इसे पूरी तरह से नियंत्रित करना संभव नहीं है.  लेकिन अच्छी दिनचर्या (good routine) से इस खतरे को कम किया जा सकता है.’

Tags: Food, Health, Health News, Lifestyle



Source link

  • Tags
  • acesulfame-K
  • Artificial sweeteners
  • Artificial sweeteners in drink
  • Artificial sweeteners in food
  • Artificial sweeteners in food-drink raise risk of cancers
  • aspartame
  • Cancer
  • Cancer Research UK
  • CHEESE
  • cold drink
  • Fiona Osgun
  • French National Institute for Health
  • Health
  • Health news
  • KCL
  • Kings College London
  • Lifestyle
  • obesity
  • processed meats
  • Red meat
  • Tom Sanders
  • women obesity
  • Yogurt
  • आर्टिफिशियल स्वीटनर
  • एसेसल्फ़ेम-के
  • एस्पार्टेम
  • किंग्स कॉलेज लंदन
  • कृत्रिम मिठास
  • केसीएल
  • कैंसर
  • कैंसर रिसर्च यूके
  • कोल्ड ड्रिंक
  • खाने-पीने में आर्टिफिशियल स्वीटनर से बढ़ा कैंसर का खतरा
  • जीवन शैली
  • टॉम सैंडर्स
  • दही
  • पनीर
  • पेय में कृत्रिम मिठास
  • प्रोसेस्ड मीट
  • फियोना ऑसगुन
  • फ्रेंच नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल रिसर्च
  • भोजन में कृत्रिम मिठास
  • महिला मोटापा
  • मोटापा
  • रेड मीट
  • लाइफस्टाइल
  • स्वास्थ्य
  • स्वास्थ्य समाचार
  • हेल्थ
  • हेल्थ न्यूज
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular