Omicron Safety Mask: कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन आग की तरह फैल रहा है. हर रोज आंकड़ों में बढ़ोत्तरी होती जा रही है. ऐसे में अगर आपको ओमिक्रोन के खतरे से खुद का बचाव करना है तो आपका मास्क पहनना सबसे जरूरी है. कोरोना को दूर रखने में मास्क सबसे बड़ा हथियार है. हालांकि आपका मास्क वायरस को रोकने में कितना सक्षम है ये जानना बहुत जरूरी है. कई लोग मास्क को गलत तरीके से पहनते हैं, जिससे आप संक्रमित हो सकते हैं. आपका मास्क कोरोना वायरस को रोकने में कितना सक्षम है ये जानना भी बहुत जरूरी है. कई लोग लूज और अनफिट मास्क पहने रहते हैं, इसलिए जरूरी है कि आपका मास्क पूरी तरह फिट हो और अगर आप कपड़े का मास्क पहन रहे हैं तो आपको डबल मास्क पहनने की जरूरत है. आइए कोरोना वायरस से निपटने के लिए हमारा मास्क कैसा होना चाहिए.
कोरोना से बचाने के लिए मास्क कैसा हो?
1- सर्जिकल मास्क- आप कोई भी तीन लेयर वाला मास्क पहन सकते हैं ये बेस्ट होते हैं. थ्री लेयर मास्क से हवा में मौजूद बड़े पॉल्यूशन के कण भी हमारे अंदर नहीं पहुंच पाते. यूज एंड थ्रो वाला यह सर्जिकल मास्क कोरोना से बचाव के लिए भी उपयोगी है.
2- कपड़े का मास्क- कॉटन के कपड़े का मास्क लगाने में काफी आरामदायर होते हैं. लेकिन ध्यान रखें ये मास्क तीन लेयर वाला होना चाहिए. आप इसे वॉश करके इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको ये मास्क सुरक्षित नहीं लगते तो आप पहले कपड़े का मास्क और फिर उसके ऊपर सर्जिकल मास्क भी लगा लें. इससे आप सुरक्षित रहेंगे.
3- N95 मास्क- इसे सबसे सुरक्षित मास्क माना जाता है. लेकिन इसे बिना वाल्व के इस्तेमाल करें. कोई भी वॉल्व वाला मास्क रिस्की हो सकता है. इससे हवा बाहर और अंदर आती जाती है जो आपको संक्रामित कर सकता है. N95 मास्क का इस्तेमाल ज्यादातर मेडिकल स्टॉफ ही करता है.
4- रूमाल, तौलिया या अंगोछा भी है विकल्प- अगर आप भीड़-भाड़ में नहीं जाते तो आप दो-तीन लेयर बना कर रूमाल, तोलिया या अंगोछा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. घर में आकर इसे ऐसे उतारें कि चेहरे पर हाथ नहीं लगें.
मास्क पहनते वक्त ये सावधानी बरतें
1- मास्क ऐसा हो जिसमें नाक, मुंह और ठुड्डी सही कवर हो.
2- ऐसा मास्क हो जिसे आपको बार-बार एडजस्ट नहीं करना पड़े.
3- मास्क पहनने के बाद चेहरे और मास्क के बीच ज्यादा गैप नहीं हो.
4- सांस लेते समय हवा मास्क से गुजरनी चाहिए, सांस लेने में दिक्कत नहीं हो.
5- मास्क पहनने के बाद बार-बार मास्क को हाथों से ठीन न करें.
6- मास्क उतारने के बाद 20 सेकंड तक अच्छी तरह साबुन से हाथ धोने चाहिए.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Omicron Symptoms: नाक बहना सर्दी-जुकाम फ्लू ही नहीं, हो सकता है ओमिक्रोन का लक्षण, तुरंत कराएं टेस्ट
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )