Coronavirus Third Wave: दुनिया भर में कोरोना अपना कहर दिखा रहा है. एक के बाद एक वेरिएंट निकल कर सामने आ रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दुनिया भर के शोधकर्ता इससे बचाव के लिए प्रयास कर रहे हैं. कई प्रकार की वैक्सीन भी आ चुकी हैं, लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट और उनसे होने वाली परेशानी अभी भी एक चुनौती बनी हुई हैं.
10 दिनों के बाद भी फैला सकते हैं संक्रमण
दरअसल हाल ही में हुई एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति 10 दिनों के बाद भी दूसरे को संक्रमित कर सकता है. इंटरनेशनल जर्नल ऑफ इंफेक्शियस डिजीज में पब्लिश हुई इस रिसर्च के मुताबिक एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होने पर 10 दिन क्वारंटाइन होने के बाद भी दूसरे को संक्रमित कर सकता है. हालांकि यह मामला 10 में से 1 व्यक्ति के साथ होने की संभावना जताई जा रही है.
176 लोगों पर हुई रिसर्च
बता दें कि इस रिसर्च के दौरान कुल 176 लोग शामिल हुए थे. यूनिवर्सिटी ऑफ एक्जीटर के शोधकर्ताओं के अनुसार इसमें कुल 13 प्रतिशत लोग ऐसे पाए गए थे, जिनमें 10 दिन के बाद भी संक्रमण दिख रहा था, जोकि दूसरे लोगों को संक्रमित कर सकते थे. इतना ही नहीं कुछ लोगों में 68 दिन तक भी संक्रमण देखा गया था.
ये भी पढ़ें: Corona in India: तीसरी लहर में कम लोगों को पड़ी अस्पताल जाने की जरूरत, क्या बड़ी वजह है वैक्सीनेशन?
सोशल डिस्टेंसिंग और आइसोलेशन करें फॉलो
यदि आप कोरोना से संक्रमित हुए हैं तो आपको डॉक्टर की सलाह के मुताबिक आइसोलेशन में रहना चाहिए. इसके बाद भी यदि आपके कुछ लक्षण दिखते हैं तो अपने चिकित्सक से सलाह जरूर लें. याद रहे कि संक्रमण से ठीक होने के कुछ दिन बाद भी आप मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे जरुरी निर्देशों का पालन करें.
ये भी पढ़ें: Omicron Symptoms: ओमिक्रोन और कोरोना का नया लक्षण आया सामने, इस बॉडी पार्ट पर कर रहा है अटैक
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )