Omicron Variant: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का खतरा अभी भी बरकरार है. दिल्ली समेत कई शहरों में कोरोना संक्रमित मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. वहीं कोराना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) के केस भी लगातार बढ़ रहे हैं. लेकिन राहत की बात यह रही है कि इस लहर में लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत कम पड़ी है. इस वजह से इसे कम खतरनाक माना जा रहा है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं इसे हल्के में लें. आज हम यहां आपको बताएंगे इस बार कोविड-19 (Covid-19) शरीर के किस हिस्से को ज्यादा प्रभावित कर रहा है.
ओमिक्रोन (Omicron Variant) शरीर के किस हिस्से पर कर रहा है असर?
अच्छी बात ये है कि ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) लंग्स पर असर नहीं कर रहा है. ये सिर्फ सांस की नली, गले और नाक में ही असर करता है. इसकी वजह से ऑक्सीजन की जरूरत होना या आइसीयू में जाने की समस्या बहुत कम लोगों में हो रही है. इसके कई कारण हैं. एक बात तो यह कि इस वेरिएंट की फैटलिटी कम है दूसरी बात ये भी है कि हममें से ज्यादातर लोग वैक्सीनेट हो चुके हैं तो वैक्सीन भी हमारा बचाव कर रही है. लेकिन इसके बावजूद भी ओमिक्रोन (Omicron Variant) शरीर के कई हिस्सों को प्रभावित कर रहा है, इसमें कंधों, घुटनों में दर्द होना, गले में दिक्कत, सिर में दर्द जैसी समस्याएं शामिल है.
कितना खतरनाक है ओमिक्रोन (Omicron Variant)?
ओमिक्रोन (Omicron Variant) कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले कम गंभीर है. लेकिन यह पिछले स्ट्रेन की तरह बीमारी को गंभीर बना सकता है. कोरोना के पिछले स्ट्रेन से सबक लेते हुए ओमिक्रोन को कम नहीं आंका जा सकता. वहीं बता दें ओमिक्रोन से संक्रमित होने वाले मरीजों में बीमारी के गंभीर होने क खतरा है. वहीं जो लोग पहले से बीमार हैं, जिनकी उम्र ज्यादा है, जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है उन लोगों को ओमिक्रोन के गंभीर होने का खतरा ज्यादा है.
ये भी पढ़ें-
Covid-19: कोविड-19 से बचने के लिए इन चीजों को अपनी आदत में शामिल कर लें, डबल होगी शरीर की Immunity
Omicron Variant: ओमिक्रोन के दौरान लगातार खांसी को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )