Corona Vaccination: दुनियाभर में लाखों की संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिसके बाद कोरोना से बचाव के लिए दुनियाभर में वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया. भारत में अभी 15 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है. लेकिन बच्चों के लिए कोरोना से बचाव का अभी कोई उपाय सामने नहीं आया है. जिसके चलते कोरोना बच्चों को संक्रमित कर रहा है.
सरकार की गाइडलाइन
ओमिक्रोन बच्चों को बेहद तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है. लिहाजा केंद्र सरकार ने इससे बचाव के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. पहले जारी की गई गाइडलाइन पर केंद्र सरकार ने समीक्षा करते हुए इसमें कुछ नई चीजों को जोड़ा है. नई गाइडलाइन के अनुसार, अगर स्टेरॉयड का इस्तेमाल किया जाता है, तो 10-14 दिनों में इसकी डोज कम कर देनी चाहिए. केंद्र सरकार ने कोविड के बाद देखभाल करने पर अधिक जोर दिया है.
बच्चों को नहीं है मास्क की जरूरत
केंद्र सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के अनुसार 5 साल तक के बच्चों को मास्क पहनने की जरूरत नहीं है और 6 से11 साल के बच्चे अपने माता-पिता की देखरेख में मास्क का प्रयोग करें इससे अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए सामान्य तौर पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. सरकार के अनुसार कोरोना से संक्रमित होने पर तीन लेयर का मास्क पहनना चाहिए.
ये भी पढ़ें: WHO का बड़ा खुलासा- सिर्फ एक कंडीशन और डेल्टा के खिलाफ इम्यूनिटी बढ़ाने में कारगर ओमिक्रोन
स्टेरॉयड पर रोक
संक्रमण के दौरान स्टेरॉयड के इस्तेमाल पर रोक लगा देनी चाहिए. सभी हल्के और गंभीर मामलों में कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. नई गाइडलाइन के अनुसार लक्षण के शुरुआती 4-5 दिनों में आपको स्टेरॉयड के इस्तेमाल को अवायड करना है. संक्रमण से उभरने के बाद भी विशेष तौर पर ध्यान रखना है.
ये भी पढ़ें: Omicron Variant Alert: Vaccine लगवा चुके लोगों में इस तरह दिखाई देते हैं ओमिक्रोन के लक्षण, जानें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )