Friday, January 14, 2022
Homeसेहतकोरोना में सोया फूड्स से बढ़ाएं अपनी रोगप्रतिरोधक क्षमता, मिलेगा भरपूर प्रोटीन...

कोरोना में सोया फूड्स से बढ़ाएं अपनी रोगप्रतिरोधक क्षमता, मिलेगा भरपूर प्रोटीन और फाइबर


Soybean Protein In Corona: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शरीर में विटामिन और मिनरल्स की कमी नहीं होनी चाहिए. इससे हमारी इम्यूनिटी पर असर पड़ता है और कई भी संक्रमण हमें जल्दी प्रभावित कर देता है. शरीर को मजबूत बनाने के लिए प्रोटीन भी उतना ही जरूरी है. कोरोना संक्रमित मरीजों को खाने में प्रोटीन से भरपूर चीजों खाने की सलाह दी जा रही है. इससे कोरोना में डैमेज सेल्स को रिपेयरस करने में मदद मिलती है और तेजी से रिकवरी होती है. प्रोटीन के लिए आप सोयाबीन से बने पदार्थों का सेवन करें. इसमें पर्याप्त मात्रा में फाइबर और प्रोटीन होता है. ये प्लांट बेस्ड प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत है, जो अन्य प्रोटीन से ज्यादा फायदेमंद है. आपको बता दें कि सोया फूड शरीर में फाइबर और प्रोटीन की जरूरतों को बड़ी आसानी से पूरा करता है. सोया फूड्स हमारे हार्ट को भी हेल्दी रखता है. इसके अलावा सोया में मौजूद प्रोटीन से हमारी इम्यूनिटी भी बढ़ती है. कोरोना के इस दौर में प्रोटीन खाना बहुत जरूरी है.   

आपको बता दें कि सोयाबीन से बनने वाले प्रोडक्ट्स वेजिटेरियन लोगों के लिए प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत है. सोयाबीन और उससे बने प्रोडक्ट्स  जैसे सोयाबीन मिल्क, तेल, सोयाबीन चंक्स, सोयाबीन पाउडर प्रोटीन और फाइबर का अच्छा श्रोत है. 

सोयाबीन के फायदे (Benefits Of Soybean)

1- सोयाबीन में काफी ज्यादा मात्रा में प्रोटीन और फाइबर पाया जाता है.
2- सोयाबीन में ओमेगा-3 फैटी एसिड भी पाया जाता है.
3- ये पूरी तरह से लैक्टस और ग्लूट फ्री होता है.
4- सोयाबीन में सैचुरेटेड फैट भी काफी कम मात्रा में होता है.

इस तरह डाइट में शामिल करें? ( Add Soybean In Diet)

आप अपने खाने में कई तरह से सोयाबीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप सोया नगलेट, टोफू, सोया ग्रैनुएल, सोया मिल्क, सोया आटा और सोया नट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. सोयाबीन शरीर में प्रोटीन और फाइबर की कमी को दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है. आप अपने नाश्ते या खाने में सोयाबीन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Health Tips: Covid-19 काल में इन गलतियों को करने से बचें, हो सकती है Immunity कमजोर

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • benefits of soy milk
  • benefits of soya
  • benefits of soya chunks
  • boost immunity with soy foods
  • boost your immunity with soya
  • Coronavirus
  • Covid-19
  • Fitness
  • food
  • Health
  • how to eat soybeans for protein
  • Omicron
  • soy products list
  • soya in corona
  • soybean advantages and disadvantages
  • Soybean For Health
  • Soybean In Corona
  • Soybean In Omicron
  • इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सोयाबीन
  • एबीपी न्यूज़
  • कोरोना में प्रोटीन के लिए सोयाबीन
  • कोरोना में प्रोटीन डाइट
  • कोरोना में सोयाबीन
  • शुगर में सोयाबीन के फायदे
  • सोयाबीन कितना खाना चाहिए
  • सोयाबीन की सब्जी खाने के फायदे
  • सोयाबीन के फायदे
  • सोयाबीन के फायदे और नुकसान
  • सोयाबीन खाने की विधि
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular