Wednesday, January 12, 2022
Homeलाइफस्टाइलकोरोना में वर्क फ्रोम होम से बढ़ने लगा है कमर दर्द, तो...

कोरोना में वर्क फ्रोम होम से बढ़ने लगा है कमर दर्द, तो इस तरह पाएं राहत


Home Remedies For Back Pain Relief: कोरोना महामारी ने लोगों की जिंदगी को बदलकर रख दिया है. ऑफिस जाने वाले लोगों को घंटों लैपटॉप पर घर से काम (Work From Home) करना पड़ रहा है. कई लोगों के ऑफिस शुरु हो चुके थे, लेकिन अब एक बार फिर ओमिक्रोन (Omicron Coronavirus) के बढ़ते केसों को देखते हुए कंपनियों ने वर्क फ्रोम होम का ऑप्शन दे दिया है. घर से काम करने में वैसे तो लोगों को आराम है लेकिन कई लोगों के घर प्रोपर सिटिंग स्पेस नहीं होता, जिससे कमर दर्द की समस्या बढ़ जाती है. अगर आप लंबे समय तक साधारण कुर्सी या बेड पर बैठकर घंटो काम करते हैं, तो कमर दर्द (Back pain) और कंधों में दर्द (Shoulder pain) की समस्या बढ़ जाती है की समस्या काफी बढ़ गई है. वहीं आजकल की लाइफस्टाइल की वजह से भी कमर दर्द की समस्या बढ़ गई है. महिला हो या पुरुष हर कोई कमर दर्द से परेशान है. आपने अक्सर महसूस किया होगा कि जब आप घंटो काम करते रहते हैं तो सीट से उठते ही कमर में जकड़न महसूस होती है. कई महिलाओं को दर्द की वजह से चलने-फिरने उठने बैठने में भी परेशानी होती है. अगर आपने कमर, गर्दन और कंधों में होने वाले दर्द को नज़रअंदाज किया तो इससे आपकी मुसीबत बढ़ सकती है. हालांकि आप कई घरेलू उपायों को अपनाकर ठीक हो सकते हैं. आयुर्वेद में कमर दर्द के लिए कई ईलाज हैं, जिनसे आपको फायदा मिल सकता है.

कमर दर्द की वजह ( Reason Of Back Pain)
सबसे पहले आपने कमर दर्द की वजह जान लीजिए. अगर आप लंबे समय तक गलत तरीके से बैठते, लेटते या खड़े रहते हैं तो आपके पोश्चर की वजह से कमर दर्द हो सकता है. अगर आप कोई भारी वजन उठा लेते हैं जिसका असर आपकी रीड़ की हड्डी पर पड़ता है तो उससे भी आपको कमर दर्द की शिकायत हो सकती है. इसके अलावा आप घंटो कुर्सी पर बैठे रहते हैं तो कमर दर्द हो सकता है. अगर आप बिल्कुल व्यायाम नहीं करते हैं या फिर जरुरत से ज्यादा करते हैं तो भी आपको दर्द हो सकता है. इसके अलावा कुर्सी पर लंबे वक्त तक बैठकर काम करना, गठिया रोग, हड्डियों का कमजोर होना, कमर में चोट लगने से भी कमर दर्द हो सकता है. 

कमर दर्द दूर करने के घरेलू उपाय (Home Remedies For Back Pain)

1- अरंडी के तेल का काढ़ा- आयुर्वेद में कमर दर्द की वजह कब्ज को भी माना गया है और कब्ज होने पर अरंडी के तेल का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. आप रात में गेहूं को पानी में भिगोकर सुबह इन्हें खसखस और धनिये के दाने के साथ दूध में मिलाकर पीएं. हफ्त में कम से कम 2 बार इसे पीएं. इससे कब्ज और कमर दर्द दोनों में आराम पड़ेगा.

2- खाने में लहसुन, अदरक- अदरक लहसुन काफी फायदेमंद है. अदरक लहसुन खाने से खांसी जुकाम, गैस, सांस और कई तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं. कमर दर्द में अदरक लहसुन भी काफी फायदेमंद हैं. आप गर्म तेल में लहसुन डालकर तेल से मालिश कर सकते हैं. वहीं अदरक को पानी में उबालकर ठंडा होने पर पीने से कमर दर्द गायब हो जाएगा.

3- सरसों और मैथी के तेल से मालिश- अगर ज्यादा कमर दर्द महसूस हो रहा है तो आप सरसों के तेल में मैथी के दाने डालकर गर्म करके मालिकर करवानी चाहिए. इससे आपको दर्द में तुरंत आराम मिलेगा. आप चाहें तो तिल के तेल से भी मालिश करवा सकते हैं.

4- सिकाई से मिलेगा आराम- ज्यादा तेज कमर दर्द होने पर आप आइस पैक से सिकाई कर सकते हैं, इससे आपको काफी जल्दी आराम मिलेगा. आप गर्म पानी से भी सिकाई कर सकते हैं. इसके अलावा गर्म और ठंडे पानी से भी एक साथ सिकाई कर सकते हैं. जिसमें 1 से 2 मिनट गर्म पानी से सिकाई करनी है फिर 1 से 2 मिनट ठंडे पानी से. इस तरह ठंडा गरम पानी लगाने से भी दर्द कम हो जाता है. 

5- योग और एक्सरसाइज करें- नियमित रुप से योग और एक्सरसाइज करने से सारी बीमारियों को दूर रहती है. अगर आपके शरीर में कहीं पर भी दर्द हो रहा है तो आप नियम से उस हिस्से की एक्सरसाइज करें. इससे दर्द में काफी आराम मिलेगा. कमर दर्द के लिए हर रोज मकरासन करें.

6- पोश्चर का ध्यान रखें- कमर दर्द से बचने के लिए आपको अपने पोश्चर का बहुत ध्यान रखने की जरूरत है. इन तरीकों से भले ही कमर दर्द में आराम मिल जाए, लेकिन जरूरी है कि आपको दर्द ही न हो. इसलिए आप अपने बैठने, खड़े होने या चलने के पोश्चर का ध्यान रखें. लंबे समय एक जगह पर न बैठें या बीच बीच में थोड़ा टहल लें. ज्यादा गद्देदार कुर्सी या गद्दे का इस्तेमाल सोने या बैठने के लिए न करें.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Health Tips: लगातार Laptop पर काम करने वाले लोग इस तरह करें अपने हाथों और उंगलियों को रिलैक्स, करें ये काम

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • ayurvedic home remedies for back pain
  • back pain home remedies drink
  • Cause of back pain
  • Coronavirus
  • Cure of back pain
  • Exercises for backache
  • Fitness
  • gastric back pain home remedy
  • Health
  • home remedies
  • Home remedy for backache
  • How do you get rid of back pain in 5 minutes
  • how i cured my lower back pain at home
  • how to cure upper back pain fast at home
  • how to heal lower back pain fast
  • how to relieve back pain fast
  • Lifestyle
  • natural remedies for back pain and inflammation
  • Omicron
  • Reason of back pain
  • What helps lower back pain naturally
  • What is the fastest way to relieve back pain
  • yoga for back pain
  • एबीपी न्यूज़
  • कमर दर्द
  • कमर दर्द का उपाय
  • कमर दर्द का कारण
  • कमर दर्द के लिए एक्यूप्रेशर पॉइंट
  • कमर दर्द के लिए एक्सरसाइज
  • कमर दर्द के लिए कौन सी टेबलेट लेनी चाहिए
  • कमर दर्द कैसे ठीक करें
  • कमर दर्द ठीक करने के लिए कौन सी एक्सरसाइज करें
  • कमर दर्द से पाएं राहत
  • कमर दर्द से बचने के उपाय
  • कमर दर्द होने के क्या कारण हो सकते हैं
  • तेज कमर दर्द
  • दर्द दूर करने के घरेलू नुस्खे
  • पुरुषों में कमर दर्द
  • महिलाओं में कमर दर्द के घरेलू उपचार
  • सुबह उठने पर कमर दर्द
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular