Tuesday, April 5, 2022
Homeखेलकोरोना पॉजिटिव होने के बाद शिखर धवन का बयान आया सामने, फैंस...

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शिखर धवन का बयान आया सामने, फैंस के लिए कही ये बड़ी बात


Image Source : @SDHAWAN25/TWITTER
शिखर धवन 

नई दिल्ली। टीम इंडिया के सात खिलाड़ियों के 2 फरवरी को कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई। टीम इंडिया के जिन 7 खिलाड़ियों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है, उनमें सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी शामिल हैं। 

कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद धवन का बड़ा बयान आया है। धवन फिलहाल आइसोलेशन में हैं और उन्होंने दुआओं के लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है। धवन ने ट्विटर पर लिया, “दुआओं के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं ठीक हूं और मुझे जो आपने प्यार दिया है उसके लिए आभारी हूं।”

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने बुधवार को अहमदाबाद पहुंचने के बाद सात सदस्यों के संक्रमित होने के बाद बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भारत की वनडे टीम में शामिल किया। कोरोना संक्रमित होने वाले 7 सदस्यों में चार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़ और नवदीप सैनी भी शामिल हैं।

भारतीय टीम के सदस्यों को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए 31 जनवरी को अहमदाबाद में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था। अहमदाबाद की यात्रा करने से पहले उन्हें घर पर आरटीपीसीआर परीक्षण से गुजरने के लिए भी कहा गया।

बीसीसीआई ने कहा, “अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने मयंक अग्रवाल को सात सदस्यों पॉजिटिव होने के बाद भारत की वनडे टीम में शामिल किया है, जिसमें टीम इंडिया के तीन सीनियर खिलाड़ी आरटीपीसीआर टेस्ट के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।” उपकप्तान केएल राहुल पहले वनडे के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ शेष सीरीज लिए उपलब्ध रहेंगे।

(With IANS inputs)





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular