नई दिल्ली. टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले बीसीसीआई के चीफ मेडिकल ऑफिसर (Chief Medical Officer) अभिजीत साल्वी ने व्यक्तिगत कारणों से पद से इस्तीफा दे दिया है. वो विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका (India tour of South Africa) दौरे पर नहीं गए हैं. बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चार्ल्स मिंज को टीम का डॉक्टर नियुक्त किया है. इस बीच, बीसीसीआई ने नए चीफ मेडिकल ऑफिसर की तलाश शुरू कर दी है.
अभिजीत साल्वी ने शनिवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि उनकी नोटिस की अवधि 30 नवंबर को खत्म हो गई थी. लेकिन उन्होंने भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन से सात दिसंबर (छह दिसंबर) तक चले दूसरे टेस्ट मैच तक अपनी सेवाएं दी. कोविड-19 के मुश्किल समय के दौरान जैव सुरक्षित माहौल और खिलाड़ियों की बार-बार होने वाली जांच के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी भूमिका काफी अहम हो गयी थी.
‘मैं अब परिवार को वक्त देना चाहता हूं’
साल्वी ने आगे कहा, “मैं यह मौका देने के लिए बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करता हूं. मैं इस संगठन को 10 साल देने के बाद आगे बढ़ना चाहता था. कोविड-19 के समय यह ‘24×7 (हर समय सेवा देने के लिए उपलब्ध)’ जैसी नौकरी बन गई थी और मैं अब खुद और परिवार को समय देना चाहता हूं.”
साल्वी बीसीसीआई के आयु-सत्यापन, डोपिंग रोधी विभाग और चिकित्सा विभाग के प्रभारी थे. उनका इस्तीफा अगले महीने होने वाली लड़कों के अंडर-16 राष्ट्रीय चैंपियनशिप (विजय मर्चेंट ट्रॉफी) से पहले आया है. साल्वी को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका सहित कुछ दौरों पर भारतीय टीम के साथ यात्रा करनी पड़ी. उन्होंने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के दो सत्रों और भारत की मेजबानी में यूएई में खेले गये टी20 विश्व कप के लिए चिकित्सा व्यवस्था की भी देखरेख की थी.
IPL 2022: गौतम गंभीर लखनऊ फ्रेंचाइजी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर बोले- जीत की आग अब भी जल रही
Ashes 2021: IPL नीलामी में 14 करोड़ में बिका था गेंदबाज, अब फटे जूतों के साथ की गेंदबाजी
भारतीय टीम टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई है. टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होगा. वहीं, दोनों देशों के बीच पहला वनडे 19 जनवरी को खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: BCCI, BCCI Medical Officer, Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa