Sunday, February 13, 2022
Homeसेहतकोरोना के कारण बच्चे हो रहे हैं डायबिटीज से ग्रस्त, इन उपायों...

कोरोना के कारण बच्चे हो रहे हैं डायबिटीज से ग्रस्त, इन उपायों को अपनाकर बच्चों को मधुमेह से रखें सुरक्षित


COVID-19 and Diabetes in Kids: डायबिटीज की बीमारी अब सिर्फ बड़ों को ही नहीं, बल्कि बच्चों को भी होने लगी है. खासकर, कोरोना महामारी में बच्चों में भी डायबिटीज  (Diabetes in kids) होने का खतरा काफी बढ़ गया है. शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में पाया है कि कोविड-19 से संक्रमित होने वाले बच्चों में डायबिटीज होने का खतरा बढ़ जाता है. सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के शोधकर्ताओं के अनुसार, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे जो कोरोना से उबर चुके हैं, उनमें टाइप-1 या टाइप-2 डायबिटीज (Type 1 diabetes in kids) होने का खतरा काफी बढ़ जाता है. कोरोना होने के बाद बच्चों में डायबिटीज के नए मामलों में 2.6 गुना वृद्धि हुई है.

बच्चों में डायबिटीज बढ़ाने वाले कारक

एसएल रहेजा हॉस्पिटल (माहिम) की कंसलटेंट नियोनैटोलॉजिस्ट एंड पीडियाट्रिशियन डॉ. अस्मिता महाजन कहती हैं कि महामारी के दौरान, 13-15 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों में डायबिटीज की बढ़ती घटनाओं को देखा गया. कोरोना से संक्रमित हो चुके बच्चों में यदि अधिक प्यास लगना, बिस्तर गीला करना, अचानक वजन कम होना जैसे लक्षण नजर आएं, तो उन्हें डॉक्टर से जरूर दिखाना चाहिए. कोरोना के दौरान बच्चों की शारीरिक गतिविधियों में आई कमी, बेतरतीब जीवनशैली के कारण भी डायबिटीज होने का रिस्क बढ़ सकता है.

इसे भी पढ़ें: कोरोना काल में बच्चों में बढ़ रहा मोटापा, रिसर्च में किया गया दावा

महामारी की शुरुआत होने के साथ ही अधिकतर बच्चों में टाइप-2 डायबिटीज होने का जोखिम बढ़ा है, जो एक लाइफस्टाइल से संबंधित रोग है. स्ट्रेस, डिप्रेशन, जीवनशैली में बदलाव इस बीमारी को बढ़ाने की मुख्य वजहें हैं. रात दिन गैजेट्स का इस्तेमाल, घर में बैठे रहना, ऑनलाइन क्लासेस करना बच्चों की सेहत को पिछले दो सालों में बुरी तरह से प्रभावित किए हैं. उनमें अनहेल्दी ईटिंग हैबिट्स, खराब स्लीप पैटर्न, अटेंशन डेफिसिट भी डायबिटीज के मुख्य कारक हो सकते हैं. फिजिकल एक्टिविटी न के बराबर होने से बच्चों में मोटापा भी बढ़ा है, जो डायबिटीज होने के जोखिम को बढ़ाता है.

इसे भी पढ़ें: डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए पिएं ये 3 खास चाय

बच्चों को डायबिटीज से बचाने के लिए अपनाएं ये उपाय

  • बच्चों को नियमित शारीरिक गतिविधियों में शामिल कराएं.
  •  स्क्रीन समय कम करें. मोबाइल, लैपटॉप, टीवी पर कम समय बिताने दें.
  •  संतुलित आहार दें और पर्याप्त पानी पिलाएं.
  •  जंक फूड के सेवन से बचाएं.
  •  हर रात 8 से 9 घंटे की नींद सुनिश्चित करें.
  •  बच्चों का वजन न बढ़ने दें.

इन बातों का भी रखें ध्यान

फोर्टिस हॉस्पिटल (कल्याण, मुबंई) के कंसलटेंट पीडियाट्रिशियन डॉ. गुरुदत्त भट्ट कहते हैं कि बच्चों के लिए प्रारंभिक जांच और जीवनशैली में बदलाव लाने की जिम्मेदारी पेरेंट्स की है. पेरेंट्स को उनकी हर गतिविधियों, खानपान पर ध्यान देना होगा. उनका रूटीन बदलें. वे कब सोते हैं, कब जागते हैं, इस पर ध्यान दें. पिछले दो वर्षों में बच्चों के मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ा है, ऐसे में उनके अंदर क्या चल रहा है, इस पर ध्यान दें. डायबिटीज से ग्रस्त है बच्चा, तो उसे कंट्रोल में रखने के लिए पेरेंट्स को बच्चों के शरीर में ब्लड शुगर लेवल की नियमित जांच करनी होगी. यदि बच्चे का शुगर लेवल हाई रहेगा, तो उसे दीर्घकालिक हृदय रोग होने का खतरा भी हो सकता है.

Tags: Health, Health tips, Lifestyle



Source link

  • Tags
  • COVID-19 and diabetes in kids
  • COVID-19 may raise risk of Diabetes in children
  • FACTORS CAUSING DIABETES IN CHILDREN
  • TIPS TO AVOID DIABETES IN KIDS
  • बच्चों में डायबिटीज
  • बच्चों में डायबिटीज के कारण
  • बच्चों में डायबिटीज बढ़ाने वाले कारक
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular