Thursday, January 6, 2022
Homeकरियरकोरोना की वजह से नहीं टलेगी UPSC मेन्स की परीक्षा, मांगी गई...

कोरोना की वजह से नहीं टलेगी UPSC मेन्स की परीक्षा, मांगी गई राज्य सरकारों से मदद


Jobs

oi-Ashutosh Tiwari

|

नई दिल्ली, 5 जनवरी: देश में कोरोना महामारी के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जहां बुधवार को आंकड़ा 58 हजार के पार पहुंच गया। इस महीने ही सिविल सेवा परीक्षा (मेन्स) का एग्जाम होना था। उम्मीद जताई जा रही थी कि कोरोना महामारी और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते आयोग परीक्षा टाल देगा, लेकिन अब इस बारे में सब कुछ स्पष्ट हो गया है। UPSC के मुताबिक तय वक्त पर ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। ऐसे में सभी अभ्यर्थी पूरी तैयारी रखें।

यूपीएससी के आधिकारिक बयान के मुताबिक सिविल सेवा परीक्षा (मेन्स) 7,8,9 और 15 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। कई राज्यों में कोरोना महामारी की वजह से सख्त पाबंधियां लागू की गई हैं, ऐसे में वहां की सरकार से अनुरोध किया जा रहा है कि वो अभ्यर्थियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन लोगों को भी आवाजाही में छूट दी जाए, जिनके जिम्मे ये परीक्षा करवानी है। हालांकि बहुत से अभ्यर्थी आयोग के फैसले से सहमत नहीं है। वो कोरोना महामारी की वजह से परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

कोरोना प्रोटोकॉल का होगा पालन
यूपीएससी ने साफ किया है कि परीक्षा केंद्र पर कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केंद्र में घुसने से पहले सभी अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके अलावा सेनिटाइजर, मास्क आदि की भी व्यवस्था होगी। अगर किसी ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया कि उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Covid 19 Omicron: भारत में तैयार हुई ऐसी किट जो सिर्फ 4 घंटे में देगी कोरोना टेस्ट का रिजल्ट

दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका
वहीं दूसरी ओर कुछ अभ्यर्थियों ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। हाल ही में वहां पर एक याचिका दायर की गई थी। जिसमें कहा गया कि मेन्स की परीक्षा ज्यादातर बड़े शहरों में है, जहां पर भीड़-भाड़ ज्यादा रहती है। ऐसे में सभी को कोरोना का खतरा रहेगा।

English summary

UPSC says Civil Services Main Examination on time coronavirus

Story first published: Wednesday, January 5, 2022, 18:43 [IST]



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular