Sunday, January 30, 2022
Homeलाइफस्टाइलकोरोना काल में बैंगन से बढ़ाएं इम्यूनिटी, कई रोग भी होंगे दूर

कोरोना काल में बैंगन से बढ़ाएं इम्यूनिटी, कई रोग भी होंगे दूर


Immunity Booster: बैंगन एक ऐसी सब्जी है जो सभी मौसम में मिल जाती है. हालांकि कुछ लोगों को बैंगन का स्वाद बहुत पसंद होता है और कुछ लोग बिल्कुल भी बैंगन नहीं खाते हैं. बैंगन सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत (Health) के लिए भी काफी फायदेमंद है. बैंगन में ऐसे कई पोषक तत्व (Nutrients) होते हैं जो आपको दूसरी सब्जियों में आसानी से नहीं मिलते हैं. आप बैंगन को आलू के साथ मिलाकर सब्जी बनाकर खा सकते हैं. इसके अलावा आप बैंगन फ्राई, बैंगन के पकौड़े और बैंगन का भर्ता खा सकते हैं. बैंगन में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और फेनोलिक्स जैसे गुण होते हैं. जिससे कई समस्याएं दूर होती हैं. इतना ही नहीं बैंगन खाने हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता ( Immunity) भी बढ़ती है. जानते हैं बैंगन खाने के फायदे. 

1- इम्यूनिटी मजबूत- बैंगन खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है. बैंगन में विटामिन सी होता है जिससे इम्यूनिटी बढ़ती है. भोजन में बैंगन शामिल करने से कई तरह के वायरल इंफेक्शन भी नहीं होते हैं.
 
2- दिल को रखे हेल्दी- बैंगन खाने से आप अपने हार्ट को भी हेल्दी रख सकते हैं. बैंगन शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है, जिससे दिल और उससे संबंधी बीमारी कम होती हैं. इसके अलावा बैंगन खाने से ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा रहता है.

3- कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल रखता है- बैंगन में मैंग्नीशियम और पोटेशियम काफी मात्रा में होता है, जिससे बैड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम किया जा सकता है. बैंगन खाने से कोलेस्ट्रॉल का लेवल भी कंट्रोल रहता है.

4- शरीर को मिलेगी एनर्जी- बैंगन खाने से शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है. शरीर में जब भी एनर्जी की कमी लगे आप बैंगन की सब्जी यी किसी दूसरी फॉर्म में बैंगन खा सकते हैं. बैंगन शरीर में एनर्जी बूस्टर के तौर पर काम करता है. बैंगन खाने से दिनभर की थकान गायब हो जाती है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Covid-19: ओमिक्रोन वेरिएंट से लड़ने के लिए इन खास चीजों को अपनी डाइट में करें शामिल, मिलेगा फायदा

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • benefits of brinjal for heart
  • brinjal benefits and side effects
  • brinjal benefits Ayurveda
  • brinjal benefits for skin
  • brinjal nutritional value
  • Coronavirus
  • Covid-19
  • Diet
  • disadvantages of brinjal
  • eggplant Health Benefits
  • eggplant health benefits diabetes
  • Fitness
  • food
  • Health
  • Immunity
  • Immunity Booster Brinjal
  • Lifestyle
  • Omicron
  • डायबिटीज में बैंगन के फायदे
  • बैंगन के आयुर्वेदिक उपचार
  • बैगन के फायदे
  • बैंगन खाने के फायदे और नुकसान
  • बैंगन से बढ़ाएं इम्यूनिटी
  • सफेद बैंगन के फायदे
  • हार्ट के लिए फायदेमंद बैंगन
Previous articleरोज करें आकर्ण धनुरासन, शरीर को मिलेंगे ये 7 जबरदस्त फायदे, जानें विधि
Next articleमाधुरी दीक्षित की पहली नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द फेम गेम’ 25 फरवरी को रिलीज होगी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular