Tuesday, December 28, 2021
Homeलाइफस्टाइलकोरोना काल में नये साल को यादगार बनाने के लिए घर पर...

कोरोना काल में नये साल को यादगार बनाने के लिए घर पर करें पार्टी का आयोजन, इन Ideas को करें फॉलो


New Year 2022 Party Ideas: कुछ ही दिन में 2021 खत्म हो जाएगा और साल 2022 का आगाज हो जाएगा. नये साल की शुरुआत (New Year 2022) से पहले घरों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New Year Celebration) को लेकर की तरह के Plans बनने लगते हैं. लेकिन, कोरोना के बढ़ते मामलों (Corona Cases) को देखते हुए आपका घर पर रहना सही है. ऐसे में नये साल में घर पर बोर होने के बजाए आप न्यू ईयर हाउस पार्टी (New Year House Party) का आयोजन कर सकते हैं. इससे आप नये साल का वेलकम शानदार ढंग से कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको नये साल पर घर पर पार्टी करने के कुछ बेहतरीन और एक्साइटिंग आइडिया (Exciting Ideas for New Year Party) देने वाले हैं जिसे अपनाकर आप इस न्यू ईयर को सेलिब्रेट कर सकते हैं-

1. घर पर लॉन पार्टी का करें आयोजन
अगर आपके घर की छत बड़ी हैं तो आप वहीं लॉन या Terrace पार्टी का आयोजन कर सकते हैं. इसके लिए आप घर की छत को या लॉन (Lawn Party) को खूबसूरत लाइट्स या फलों (Decoration with Lights) से सजा सकते हैं. इसके अलावा छत पर लगे प्लान्ट्स पर भी आप लाइट्स को भी लगा सकते हैं. इसके अलावा आप वहां डांस और खाने पीने का बेहतरीन आयोजन कर सकते हैं. ध्यान रखें कि इस तरह की पार्टी में केवल घर के लोग और कुछ फेड्स को ही बुलाए. यह आपको कोरोना से बचाव के लिए बेहद जरूरी हैं.

2. डिनर डेट का करें आयोजन
अगर आप इस नये साल को अपने पार्टनर या जीवनसाथी (New Year Celebration with Partner) के लिए यादगार बनाने चाहते हैं तो घर में ही कैंडल लाइट डिनर (Dinner Date) की प्लानिंग कर सकते हैं. इसके साथ ही घर को खूबसूरत ढंग से डेकोरेट करें और फिर अपने पार्टनर की पसंद के खाने को या तो खुद बनाएं या उनके फेवरेट रेस्टोरेंट से मंगवाएं. यह उन्हें हमेशा याद रहेगा.

3. थीम पार्टी का आयोजन
नये साल को बेहतर ढंग से इंजॉय करने के लिए आप थीम पार्टी (Theme Party) का भी आयोजन कर सकते हैं. इसमें आप पजामा पार्टी (Pajama Party) या कुछ अलग हटकर पार्टी थीम का भी चुनाव कर सकते हैं. दोस्तों के साथ बिताए गए ये पल आपको जिंदगी भर याद रखेंगे.

4. पॉटलक पार्टी का करें आयोजन
नये साल को और मजेदार बनाने के लिए आप पॉटलक पार्टी (Potluck Party) थीम का भी आयोजन कर सकते हैं. इस पार्टी में आने वाले सभी गेस्ट अपने-अपने घर से खाना लाते हैं. सभी मिलकर एक साथ खाते हैं और इंजॉय करते हैं. इसके साथ ही आप घर पह ही डांस पार्टी का आयोजन कर सकते है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular