नई दिल्ली. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रेयान कैंपबेल जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. वो कोमा में हैं. नीदरलैंड्स के मौजूदा कोच रेयान हार्ट अटैक आने के बाद लंदन के हॉस्पिटल में आईसीयू में हैं. 50 साल के कैंपबेल बीते दिनों अपने बच्चों के साथ मैदान पर गए थे, जहां उन्हें सीने में दर्द होने लगा और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. उन्हें नीचे लेटना पड़ा. कैंपबले की हालत को देखते हुए हॉस्पिटल ले जाने से पहले एक राहगीर ने सीपीआर दिया.
आईसीसी के अनुसार कैंपबेल अभी भी रिस्पॉन्स नहीं कर रहे हैं. कैंपबेल ने 2002 में ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 2016 में हॉन्ग कॉन्ग के लिए टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने 2016 में भारत में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में हॉन्ग कॉन्ग का प्रतिनिधित्व किया था.
44 साल 30 दिन की उम्र में किया था टी20 में डेब्यू
उन्होंने 44 साल 30 दिन की उम्र में इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था और वह क्रिकेट के इस फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदाराज खिलाड़ी बने थे. हालांकि उन्हें अपने करियर में गिनती के ही इंटरनेशनल मैच खेलने के मौके मिले. 2 वनडे में उन्होंने 54 रन बनाए, जबकि 3 टी20 में 26 रन बनाए. उन्होंने जनवरी 2017 में नीदरलैंड टीम का कोच नियुक्त किया गया था.
ऑस्ट्रेलिया का तेज गेंदबाज जिसने आखिरी पारी में दोहरा शतक जड़ा, फिर टीम में नहीं मिली एंट्री
ऑस्ट्रेलिया के लिए कैंपबेल की पारी की बात करें तो 1995-1996 के दौरान वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए वो एडम गिलक्रिस्ट के साथ एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खेले. इसके बाद गिलक्रिस्ट के नेशनल टीम में जगह बनाने के बाद उन्होंने बतौर विकेटकीपर टीम में गिलक्रिस्ट की जगह ली. कैंपबेल ने इसके बाद जनवरी 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया. उसी साल दिसंबर में वे श्रीलंका के खिलाफ भी खेले, जो उनका ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी मैच भी साबित हुआ. इन दोनों ही मौकों पर कैंपबेल ने गिलक्रिस्ट की जगह ली थी. 2012 में वो हॉन्ग कॉन्ग चले गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Australia, Heart attack