Tuesday, December 21, 2021
Homeटेक्नोलॉजीकैसे रिकॉर्ड और डिलीट करें इंस्टाग्राम रील्स, ये है स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस

कैसे रिकॉर्ड और डिलीट करें इंस्टाग्राम रील्स, ये है स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस


Create Instagram Reels: इंस्टाग्राम रील्स को अगस्त, 2020 में पेश किया गया था. इसे इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग इस फीचर को पसंद कर रहे हैं. इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) का उपयोग करके यूजर्स ऐप पर एंटरटेनिंग वीडियो बना और सर्च कर सकते हैं. सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, रील्स आपको इंस्टाग्राम कैमरा में 60 सेकंड तक के शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड और एडिट करने की इजाजत देता है. आप अपनी रील में इफेक्ट्स और म्यूजिक जोड़ सकते हैं या अपने खुद के मूल ऑडियो का उपयोग कर सकते हैं. हालांकि, यह ध्यान देने की जरूरत है कि रील्स वर्तमान में सभी के लिए उपलब्ध नहीं है. आपको यह ध्यान रखने की जरूरत है कि कुछ अकाउंट में रील्स देखी जा सकती हैं, लेकिन उन्हें रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता है.

आप फीड पर अपने फॉलोअर के साथ रील शेयर कर सकते हैं, और, यदि आपके पास एक सार्वजनिक अकाउंट है, तो यह उन्हें एक्सप्लोर में एक नए स्पेस के माध्यम से व्यापक Instagram कम्यूनिटी तक के लिए उपलब्ध कराता है. इंस्टाग्राम ने कहा, “एक्सप्लोर में रील किसी को भी इंस्टाग्राम पर क्रिएटर बनने और ग्लोबल स्टेज पर नए दर्शकों तक पहुंचने का मौका देती है.” हालांकि, यदि आप इंस्टाग्राम पर नए हैं या रील बनाने के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, तो यहां बताया गया है कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं.

इंस्टाग्राम रील्स कैसे रिकॉर्ड करें (How to Create Instagram Reels)

  • अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें और सबसे ऊपर क्रिएट न्यू पर क्लिक करें या फीड में कहीं भी राइट स्वाइप करें.
  • सबसे नीचे रील पर स्क्रॉल करें.
  • किसी क्लिप को रिकॉर्ड करने के लिए रिकॉर्ड रील को टैप और होल्ड करें या रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए इसे टैप करें और क्लिप को एंड करने के लिए इसे फिर से टैप करें. आप अपने कैमरा रोल से वीडियो जोड़ने के लिए नीचे लेफ्ट साइड और अपने कैमरा रोल को भी टैप कर सकते हैं.
  • आपके द्वारा रिकॉर्ड की गई पिछली क्लिप को देखने, ट्रिम करने या हटाने के लिए Previous पर टैप करें. फिर सबसे नीचे दाईं ओर Done पर टैप करें.
  • अपनी रील में स्टिकर, ड्रॉइंग और टेक्स्ट जोड़ने या इसे अपने डिवाइस पर डाउनलोड करने के लिए Next (एंड्रॉइड) या Preview (आईफोन) पर टैप करें. जब आप टेक्स्ट दिखाना चाहते हैं तो एडिट करने के लिए नीचे स्लाइडर का उपयोग करें.
  • शेयर टू टैप करें और फिर कवर फोटो बदलने के लिए कवर पर टैप करें और कैप्शन लिखें. अगर आप एक्सप्लोर करने के बजाय अपनी रील को अपनी स्टोरी से शेयर करना चाहते हैं, तो सबसे ऊपर स्टोरीज पर टैप करें.
  • अब Next टैप करें, फिर Share पर टैप करें.
  • आप एक या एक से अधिक क्लिप रिकॉर्ड कर सकते हैं जो कुल मिलाकर 60  सेकंड तक के हों. टॉप पर प्रोग्रेस बार दिखाता है कि आपने कितनी देर तक रिकॉर्ड किया है. यदि आप एक्सप्लोर करने के लिए अपनी रील साझा करते हैं, तो इसे आपकी प्रोफाइल के रील सेक्शन पर भी देखा जा सकता है.
  • साथ ही, आप अपनी रील में इंटरैक्टिव स्टिकर्स (उदाहरण: पोल, प्रश्नोत्तर, चैलेंज) का उपयोग नहीं कर पाएंगे.

इंस्टग्राम रील्स को कैसे डिलीट करें (How to Delete Instagram Reels)

  • अपनी प्रोफाइल पर जाने के लिए नीचे राइट साइड प्रोफाइल या अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें.
  • अपनी प्रोफाइल इंफो के नीचे रील पर टैप करें.
  • उस रील पर टैप करें जिसे आप हटाना चाहते हैं और फिर नीचे मोर ऑप्शन्स (iPhone) या मोर ऑप्शन्स (Android) पर टैप करें.
  • डिलीट पर टैप करें, फिर कन्फर्म करने के लिए डिलीट पर टैप करें.

 



Source link

  • Tags
  • delete Instagram Reels
  • How to delete Instagram Reels
  • how to Instagram Reels
  • how to record Instagram Reels
  • How to record Reels
  • instagram
  • Instagram Feature
  • instagram latest update
  • Instagram on android
  • Instagram on iOS
  • Instagram Reels
  • Instagram Reels record about Instagram Reels
  • Instagram Update
  • record Instagram Reels
  • Reels
  • social media
  • आईओएस पर इंस्टाग्राम
  • इंस्टाग्राम
  • इंस्टाग्राम अपडेट
  • इंस्टाग्राम फीचर
  • इंस्टाग्राम रील्स
  • इंस्टाग्राम रील्स इंस्टाग्राम रील्स के बारे में रिकॉर्ड करें
  • इंस्टाग्राम रील्स कैसे डिलीट करें
  • इंस्टाग्राम रील्स कैसे रिकॉर्ड करें
  • इंस्टाग्राम रील्स को कैसे डिलीट करें
  • इंस्टाग्राम रील्स को डिलीट करें
  • इंस्टाग्राम रील्स रिकॉर्ड करें
  • इंस्टाग्राम लेटेस्ट अपडेट
  • एंड्रॉइड पर इंस्टाग्राम
  • रील्स
  • रील्स कैसे रिकॉर्ड करें
  • सोशल मीडिया
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular