Saturday, January 15, 2022
Homeलाइफस्टाइलकैसे निभाएं रिलेशनशिप जब पार्टनर हो जरूरत से ज्यादा इमोशनल

कैसे निभाएं रिलेशनशिप जब पार्टनर हो जरूरत से ज्यादा इमोशनल


Relationship Tips in Hindi: रिलेशनशिप (Relationship) में जब गहराई हो तो लोग रिश्ते को दिल से निभाते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो रिश्ते में बहुत ज्यादा भावुक हो जाते हैं. इनके साथ जिंदगी बिताना कांटों पर चलने की तरह होता है. कब कौन सी बात उन्हें चुभ जाए पता ही नहीं चलता. खासतौर से मैरिड कपल (Married couple) में अगर कोई एक ऐसा हो तो दिक्कत और बढ़ जाती है. पति-पत्नी के बीच प्यार के साथ-साथ एक-दूसरे की भावनाओं को समझने और अपने साथी पर भरोसा बनाए रखने की भी जरूरत होती है. इमोशनल (Emotional) लोगों की डिमांड (Demand) रहती है कि उनका पार्टनर हर समय उनके आसपास ही घूमता रहे. ऐसे में सामने वाले को स्पेस (Space) नहीं मिलता है और कई बार संबंध टूटने के कगार पर भी पहुंच जाते हैं. अगर आपका पार्टनर जरूरत से ज्यादा इमोशनल है, तो आपको उनके साथ बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है. 

पार्टनर की बात को अहमियत दें- अगर आपके पार्टनर बहुत भावुक हैं, तो ये जरूरी है कि आप उनकी कही सारी बातों को ध्यान से सुनें. इससे आपको पता चलेगा कि उनके मन में क्या चल रहा है. उनकी बातों को सुनकर आप यह निर्णय ले पाएंगे कि उनके साथ आपको कैसा व्यवहार करना है. जब भी आपके पास फुरसत हो, उनके साथ बैठकर बातचीत करें. बात करते समय इस बात का ध्यान रखें कि जब वो कुछ कहें, तो आप बीच में उन्हें ना टोकें.

यह भी पढ़ें: Relationship Tips: रिलेशनशिप को लंबा चलाना है तो इस तरह जताएं पार्टनर से प्यार

सच जानने की कोशिश करें- अगर आप के पार्टनर हर समय भावुक बातें करते हैं और यह चाहते हैं कि आप हर समय उनके आसपास ही रहें, तो उनके पास बैठकर उनके इस बिहेवियर (Behavior) का कारण पूछें. अगर वे कोई ठीक जवाब न दे पाएं, तो आप उन्हें प्यार से समझाएं कि आप उनके साथ हर समय हैं. आपके दिए भरोसे से उनके मन में आपके साथ अपने रिश्ते को लेकर सुरक्षा का भाव आएगा और वो इमोशनल होना कम कर देंगे.

यह भी पढ़ें: Relationship Tips: पति-पत्नी के बीच कभी नहीं होगी लड़ाई, बस रखें इन चार बातों का ध्यान

प्यार का एहसास कराएं- रिलेशनशिप में सुरक्षित महसूस कराने के लिए जरूरी है कि आप उन्हें अपने प्यार का एहसास कराएं. उनकी पसंद-नापसंद का ख्याल रखें. उन्हें समय-समय पर कोई गिफ्ट (Gift) दें या फिर उन्हें किसी ना किसी तरह से स्पेशल (Special) महसूस कराते रहें. इससे उन्हें एहसास होगा कि आपको उनकी परवाह है और आप उनकी भावनाओं का ख्याल रखते हैं. वो अपने मन की सारी बातें आपके साथ शेयर (Share) करने लगेंगे.



Source link

  • Tags
  •  पार्टनर को कैसे  इंप्रेस करें
  • coping with emotionally volatile partner
  • Dating Tips
  • how to cope with an emotionally unstable spouse
  • how to deal with an emotionally unstable partner
  • how to keep your relationship strong with boyfriend
  • how to make a relationship better
  • relationship advice
  • relationship problems
  • Relationship Tips
  • relationship tips in hindi
  • surprising ways to make your relationship better
  • tips for building a healthy relationship
  • इमोशनल पार्टनर के साथ रिश्ता कैसे निभाएं
  • गर्लफ्रेंड को खुश रखने के तरीके
  • डेटिंग टिप्स
  • पार्टनर को कैसे सुधारें
  • पार्टनर से प्यार जताने के तरीके
  • प्यार का इजहार करने के तरीके
  • प्यार के संकेत
  • रिलेशनशशिप टिप्स
  • रिलेशनशिप मजबूत बनाने के टिप्स
  • रिश्तों को बेहतर और मजबूत कैसे बनाये
  • रिश्तों को बेहतर कैसे बनाएं
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular