Relationship Tips : बॉलिवुड के किसी भी परिवार में अगर सबसे ज़्यादा प्यार है तो वो है सलमान खान (Salman Khan) का परिवार. सब जैसे एक साथ नज़र आते हैं वो दिखाता है कि उस परिवार का हर एक शख्स एक-दूसरे की कितनी चिंता करता है लेकिन ये एकता, ये अपनापन ऐसे ही नहीं आया, ये परिवार भी मतभेद से गुज़रा है. वो मतभेद का दौर था जब सलीम खान (Saleem Khan) हेलन (Helen) को अपनी दूसरी पत्नी के रूप में घर लेकर आए थे.
कैसा था हेलन को लेकर सलमान का रिएक्शन-
सलीम खान ने एक बार बताया था कि सलमान और उनके बाकी भाइयों का हेलन के प्रति रवैया ठीक वैसा ही था जैसा उनकी मां का था. वो उनसे बेहद नफरत करते थे. यहां तक कि कोई हेलन से घर में बात तक नहीं करता था. ज़ाहिर सी बात है सलमा ने एकदम से हमारे रिश्ते को स्वीकार नहीं कर लिया था. जैसे वो हेलन से चिढ़ती थीं वैसे ही बच्चे भी उनसे शुरुआत में नफरत ही करते थे.
मुश्किल होता है बच्चों का किसी नए शख्स को घर में स्वीकारना-
दरअसल बच्चों का मन किसी नए शख्स को इतनी आसानी से अपना नहीं पाता है. उन्हें किसी को भी अपने दिल, अपने घर में जगह देने में समय लगता है. अगर आप भी इसी स्थिति का सामना कर रहे हैं तो ये बिल्कुल न सोचें कि अगर आपको बच्चे अभी प्यार नहीं दे रहे तो आगे भी नहीं देंगे. आपको बस उनका दिल जीतने की कोशिश करनी है. अपनी तरफ से आपको अपना 100 प्रतिशत देना है ताकि बीतते समय के साथ आप बच्चों के दिल में जगह बना लें. आज सलमान खान और उनके भाई हेलन से कितना प्यार करते हैं ये बात किसी से छुपी नहीं है.