Wednesday, January 5, 2022
Homeलाइफस्टाइलकैल्शियम से भरपूर इन खाद्य पदार्थों का करें सेवन, हड्डियां बनेंगी मजबूत

कैल्शियम से भरपूर इन खाद्य पदार्थों का करें सेवन, हड्डियां बनेंगी मजबूत


Calcium Rich Food: स्वस्थ रहने के लिए कैल्शियम (Calcium for Health) जरूरी है. कैल्शियम के सेवन से हड्डियों को मजबूत बनाने (Calcium for Bones), नसों, ब्लड, मांसपेशियों और दिल की कमजोरी (Calcium for Heart) को दूर करने में मदद मिलती है. हमारे शरीर में हड्डियों और दांतो में 99 प्रतिशत कैल्शियम होता है. जबकि 1 प्रतिशत कैल्शियम खून और मांसपेशियों में होता है. ऐसे में स्वस्थ रहने के लिए आपको कैल्शियम से भरपूर आहार जरूरत शामिल करना चाहिए. ये हैं कैल्शियम की कमी के लक्षण और कैल्शियम से भरपूर खाद्य पदार्थ.

कैल्शियम के मुख्य स्रोत

1- सोयाबीन- सोयाबीन में कैल्शियम और ऑयरन भरपूर होता है. सोयाबीन में पाए जाने वाले तत्व से हड्डी रोग में फायदा मिलता है. हड्डी को मजबूत बनाने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए सोयाबीन बहुत जरूरी है. आप खाने में टोफू शामिल भी शामिल कर सकते हैं. 

2- दूध दही और पनीर- कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए खाने में दूध, दही और पनीर जरूर शामिल करें. कैल्शियम की दैनिक जरूरत पूरा करने के लिए दूध और उससे बनी चीजें अच्छा स्रोत हैं. 

3- तिल- करीब 1 चम्मच तिल में 88 मिलीग्राम कैल्शियम होता है. आप खाने में तिल का इस्तेमाल जरूर करें. आप चाहें तो सलाद या सूप में डालकर भी खा सकते हैं.

4- हरी सब्जियां- आपको अपनी डाइट का अहम हिस्सा सब्जियों को बनाना चाहिए. खासतौर से हरी सब्जियों में भरपूर विटामिन्स और मिनिरल्स पाए जाते हैं. आप हरी पत्तेदार सब्जियां, बीन्स, ब्रोकल को अपने भोजन में शामिल करें. बीन्स और ब्रोकली में काफी मात्रा में कैल्शियम और प्रोटीन होता है. 

5 फल- फलों में आप रोज 2 संतरे खाएं, इससे शरीर में कैल्शियम की कमी पूरी हो जाएगी. 

6- बादाम- बादाम को सुपरफूड कहा जाता है. बादाम में कैल्शियम भी पाया जाता है. रोज बादाम खाने से आप शरीर में काफी हद तक कैल्शियम की कमी को पूरा कर सकते हैं.

7- जीरा- जीरा वाला पानी पीने से भी कैल्शियम की कमी को दूर किया जा सकता है. 1 गिलास गर्म पानी में 1 चम्मच जीरा डालकर दिन में 2-4 बार इस पानी को पीएं.

8- नॉनवेज- कैल्शियम और प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए आप खाने में नॉनवेज खा सकते हैं. आप डाइट में सैल्मन, टूना, मेकरेल और फिश शामिल करें.  

9- रागी- रागी स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होती है. आप कैल्शियम के लिए रागी को डाइट में जरूर शामिल करें. रागी में प्रचुर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है. आप इसका हलवा, रोटी या चीला बनाकर खा सकते हैं. 

10- आंवला- आंवला में भी काफी मात्रा में कैल्शियम होता है. इसके अलावा आंवला में एंटीऑक्सीडेंट गुण काफी होते हैं जो शरीर को इंफेक्शन से बचाते हैं. आंवला खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. आप आंवला का जूस या आंवला को पाउडर के रुप में भी खा सकते हैं. 

कैल्शियम की कमी के लक्षण (Calcium Deficiency Symptoms)

1- शरीर में कैल्शियम की कमी होने पर हड्डियां कमजोर और हड्डियों में दर्द होने लगता है.
2- कैल्शियम की कमी होने पर मांसपेशियों में ऐंठन रहती है.
3- कैल्शियम की कमी से याद्दाश्त में भी कमी आ जाती है.
4- कई बार शरीर सुन्न होने लगता है और हाथ-पैरों में झनझनाहट रहने लगती है.
5- कैल्शियम की कमी होने पर पीरियड में गड़बड़ी होने लगती है.
6- दांत में भी कमजोरी आने लगती है.
7- शरीर में कैल्शियम की कमी से ब्लड क्लॉटिंग की समस्या भी हो सकती है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Iron Deficiency: शरीर में कम हो रहा है हीमोग्लोबिन, तो हो सकती है आयरन की कमी, जानिए लक्षण और बचाव

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • calcium benefits
  • calcium deficiency
  • calcium deficiency symptoms
  • calcium element
  • calcium foods
  • calcium in milk
  • calcium rich food
  • calcium rich Indian food
  • calcium supplements
  • calcium tablets
  • calcium-rich foods for bones
  • calcium-rich vegetables
  • Health
  • non-calcium foods
  • non-dairy calcium-rich foods
  • Nutraceuticals
  • Nutraceuticals Products
  • Nutrela
  • Patanjali
  • Patanjali Nutraceuticals
  • patanjali nutrela
  • एबीपी न्यूज़
  • कैल्शियम किस चीज में ज्यादा होता है
  • कैल्शियम की आयुर्वेदिक दवा
  • कैल्शियम की कमी के उपाय
  • कैल्शियम की कमी कैसे दूर करें
  • कैल्शियम की कमी से होने वाले रोग
  • कैल्शियम की कमी होने के लक्षण
  • कैल्शियम की कमी होने पर क्या खाएं
  • कैल्शियम के काम
  • कैल्शियम के घरेलू स्रोत
  • कैल्शियम के फायदे
  • कैल्शियम से भरपूर खाना
  • डेयरी उत्पाद के अलावा कैल्शियम फूड
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular