नई दिल्ली: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक ऐसा शो है जो लंबे समय से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस शो के हर किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं. लेकिन दयाबेन का इंतजार फैंस को अब भी बेसब्री से है. लोगों को अब भी लगता है कि दयाबेन एक बार फिर पर्दे पर आएंगी और अपने वीरा सुंदर के साथ मिलकर रंग जमाएंगी.
दया और सुंदर की मस्ती
हाल ही में टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के सेट से एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लग रहा है मानों दयाबेन और सुंदर वीरा एक बार फिर साथ आ गए हैं. लेकिन ये वीडियो तो पाखी और मोहित का है, जो दया और सुंदर की नकल उतार रहे हैं. दोनों के इस तारक मेहता स्टाइल को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और ये वीडियो देखते ही देखते वायरल होने लगा.
क्या चल रही कहानी
शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी की बात करे तो जल्द ही विराट सई के लिए एक पार्टी का आजोयन करेगा. इस पार्टी में परिवार के लोग सई के रिजल्ट आने का जश्न मनाएंगे. पार्टी में विराट सई के साथ रोमांटिक डांस करेगा. इसी बीच विराट के फोन पर श्रुति का फोन आ जाएगा. श्रुति अस्पताल से विराट को फोन करेगी. सई फोन पर ही श्रुति से लड़ना शुरू कर देगी. सई पूछेगी कि श्रुति बार बार विराट को किस हक से फोन कर रही है. सई का गुस्सा देखकर विराट परेशान हो जाएगा. विराट श्रुति से बात करने की कोशिश करेगा. सई विराट को फोन नहीं देगी. सई की हरकतें देखकर विराट का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा. सच का पता लगाने के लिए सई अस्पताल जाएगी.
सई और विराट का टूटेगा रिश्ता?
अस्पताल में सई को पता चलेगा कि विराट श्रुति को अपनी पत्नी बता रहा है. ये बात जानकर सई होश खो बैठेगी. आते ही सई विराट को जोर से धक्का देगी. ऐसे में विराट भी सई पर हाथ उठा देगा. सई को इस बात पर यकीन ही नहीं होगा कि विराट ने उसे मारने की कोशिश की है. विराट की बेरुखी सई का दिल तोड़ देगी. ऐसे में सई और विराट का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाएगा.
यह भी पढ़ें- ‘ब्रह्मास्त्र’ के पोस्टर लॉन्च में जाना आलिया को पड़ा भारी, अब हो सकती है कार्रवाई
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें